Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ उसका वर्ल्ड कप में खेलना अब तक पूरी तरह कन्फर्म नहीं है, तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के समर्थन में उसके संभावित कदमों ने आईसीसी की चिंता बढ़ा दी है।
बांग्लादेश के सपोर्ट में ये कदम उठाएगा Pakistan!

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान (Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेता है तो वह भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतर सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह कदम आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और अगर ऐसा हुआ, तो पाकिस्तान टीम को किस तरह की कार्रवाई या सजा का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में खेलता है यह खिलाड़ी, लेकिन विदेश में ले जाता है सारा पैसा
क्या कहते है नियम?
आपको बता दें, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी या टीम को बिना पूर्व अनुमति अंतरराष्ट्रीय मैच में काली पट्टी या किसी तरह का प्रतीक पहनने की इजाजत नहीं होती। ऐसा करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को बिना अनुमति काली पट्टी पहनने पर आईसीसी की ओर से सख्त चेतावनी दी गई थी।
आईसीसी ले सकता है एक्शन
अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम, भारत के खिलाफ मैच में बिना अनुमति काली पट्टी पहनती है, तो पहली बार में आईसीसी उसे फटकार या चेतावनी दे सकती है। इसे ‘अन्य उल्लंघन’ की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, अगर नियमों का दोबारा उल्लंघन होता है तो खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, गंभीर स्थिति में टीम के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई किए जाने की संभावना रहती है।
बांग्लादेश के सपोर्ट में Pakistan
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप में काली पट्टी पहन सकता है। काली पट्टी विरोध या शोक का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना अनुमति इसे पहनना नियमों के खिलाफ है। आईसीसी के नियम राजनीतिक या व्यक्तिगत संदेश दिखाने की अनुमति नहीं देते।
Pakistan will protest by wearing Black Bands and writing a letter to ICC for Bangladesh pic.twitter.com/5JOgYaLjig
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) January 26, 2026
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
