Posted inबॉलीवुड

कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ और कहां-कहां से होती है कमाई? जानिए सबकुछ

Arijit-Singh-Networth
arijit-singh-networth

Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने 2026 में अपनी प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री दोनों में चर्चा का एक नया दौर शुरू हो गया है। इस बीच उनके नेटवर्थ और कमाई के स्रोत पर भी सभी की नजर टिक गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि अरिजीत सिंह की कितनी नेटवर्थ है, और कहां-कहां से उनकी कमाई होती है, तो आइए जानते है…..

Arijit Singh नेटवर्थ

Arijit Singh
Arijit Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की कुल संपत्ति करीब ₹414 करोड़ आंकी गई है, जो लगभग $50 मिलियन के बराबर है। अपनी सुरीली आवाज़ और लगातार हिट गानों की बदौलत अरिजीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। उनकी यह नेटवर्थ उन्हें भारत के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेबैक सिंगर्स की सूची में मजबूती से शामिल करती हैं।

यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह ने करियर की पीक पर क्यों लिया संन्यास? सामने आई असली वजह 

कहां-कहां से होती है कमाई?

आपको बता दें, अरिजीत सिंह (Arijit Singh) फिल्मों के लिए गाने गाते थे और इसके लिए वह प्रति गाना लगभग ₹8–₹10 लाख फीस लेते थे। यह फीस हिट और बड़े प्रोडक्शन पर और भी ज़्यादा हो सकती थी। उनके हिट गानों ने सालों में उन्हें भारी रॉयल्टी और लोकप्रियता भी दिलाई है।

इसके अलावा अरिजीत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा लाइव कॉन्सर्ट्स और स्टेज परफॉर्मेंस से आता था। रिपोर्टों के मुताबिक, वह छोटे प्राइवेट इवेंट्स के लिए भी ₹50 लाख से ₹1.5 करोड़ तक चार्ज करते थे, वहीं बड़े शो और टूर के लिए उनकी फ़ीस और भी ज्यादा थी। कुछ खास मामलों में दो घंटे के लाइव प्रदर्शन के लिए ₹14 करोड़ तक चार्ज करने की खबरें भी हैं।

डिजिटल स्ट्रीमिंग और रॉयल्टी

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे Spotify, YouTube, Apple Music और Gaana पर उनके गानों के करोड़ों व्यूज़ और स्ट्रीमिंग ने उन्हें लीगल रॉयल्टी आय भी दिलाई। इनसे सालाना आय का एक बड़ा हिस्सा आता रहा है, क्योंकि आधुनिक म्यूज़िक इंडस्ट्री में स्ट्रीमिंग रॉयल्टी आज प्रमुख आमदनी का स्रोत है।

यह भी पढ़ें: ओरी और सारा अली खान के बीच कहां से शुरू हुई लड़ाई? क्यों एक-दूसरे के खिलाफ हुए सालों पुराने दोस्त ?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...