2026 T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup) की शुरुआत में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका समेत ज्यादातर टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि आईसीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक सभी टीमों को 31 जनवरी तक स्क्वाड में बदलाव कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया में भी आखिरी समय पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम के तीन मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकते है…..
T20 World Cup 2026 से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी

1. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में गेंदबाजी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए। हालांकि वह वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैं, लेकिन पूरी फिटनेस में अभी दो हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में उनकी गेम फिटनेस पर सवाल बना रहेगा। जिसके चलते माना जा रहा है कि सुंदर 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) स्क्वाड से बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे बड़ा दावेदार
2.तिलक वर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का है, तिलक वर्मा भी इन दिनों चोटिल चल रहे है, और अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्हें चोट लगी थी। कयास हैं कि वह 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। बीसीसीआई के मुताबिक उनकी हालत बेहतर है, लेकिन पूरी फिटनेस में समय लग सकता है, जिससे उनके वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) स्क्वाड से बाहर होने की संभावना बनी हुई है।
3.संजू सैमसन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। सैमसन का फॉर्म इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर ओपनर तीन पारियों में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं। उनकी खराब फॉर्म का असर अभिषेक शर्मा पर भी पड़ सकता है। अगर तिलक वर्मा फिट होते हैं तो इन-फॉर्म ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि यदि सैमसन बाकी दो मैचों में भी फ्लॉप रहे, तो ईशान किशन को ओपनर के मजबूत विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दारू के नशे में चूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
