5 Dangerous Bowler: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज़ हुए हैं, जिनके हाथ में गेंद आते ही मैच की तस्वीर बदल जाया करती थी। उनकी रफ्तार, स्विंग, स्पिन और सटीक लाइन-लेंथ के सामने दिग्गज बल्लेबाज़ों के भी पांव कांप जाते थे। ये गेंदबाज़ सिर्फ विकेट लेने वाले नहीं थे, बल्कि एक ओवर में पूरा मैच पलट देने की काबिलियत रखते थे। आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही 5 खूंखार गेंदबाज़ों (5 Dangerous Bowler) के बारे में बताने जा रहे है, जिनमें भारत से भी एक दिग्गज शामिल है।
दुनिया के 5 Dangerous Bowler

1. डेल स्टेन
दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों (5 Dangerous Bowler) की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का, उनकी गिनती आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में की जाती हैं। उनकी घातक रफ्तार और स्विंग बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। स्टेन नई गेंद से हो या पुरानी, हर हाल में विकेट निकालने की काबिलियत रखते थे। टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेकर उन्होंने कई मैच अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में मोड़े।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी vs विराट कोहली, किस के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति और कौन कमा रहा है सबसे ज्यादा ?
2. शेन वॉर्न
दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों (5 Dangerous Bowler) की लिस्ट में आस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न का नाम भी शामिल है। शेन वॉर्न लेग स्पिन के ऐसे जादूगर थे, जिन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी को नई पहचान दी। उनकी “बॉल ऑफ द सेंचुरी” आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार गेंदों में गिनी जाती है। वॉर्न के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ असहज नज़र आते थे। उन्होंने टेस्ट और वनडे में मिलाकर 1000 से ज्यादा विकेट लेकर अपनी खौफनाक छवि बनाई।
3. वसीम अकरम
“स्विंग के सुल्तान” कहे जाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम रिवर्स स्विंग के मास्टर थे। उनकी यॉर्कर और लेट स्विंग बल्लेबाज़ों के लिए जानलेवा साबित होती थी। खासकर डेथ ओवर्स में अकरम एक ओवर में ही मैच की दिशा पलट देते थे। विश्व क्रिकेट में उन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट-आर्म पेसर्स में गिना जाता है।
4. अनिल कुंबले
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों (5 Dangerous Bowler) की सूची में भारत के अनिल कुंबले का नाम शामिल है। कुंबले भले ही ज्यादा टर्न न लेते हों, लेकिन उनकी गति, उछाल और सटीकता बल्लेबाज़ों को फंसाने के लिए काफी थी। टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट और एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा उनकी महानता का सबूत है।
5. जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन स्विंग गेंदबाज़ी के बादशाह माने जाते हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती थी। टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेकर एंडरसन ने साबित किया कि निरंतरता और कौशल से कैसे लंबे समय तक बल्लेबाज़ों पर दबदबा बनाए रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टी20 कप 2026 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यह 3 ऑलराउंडर, टॉप पर हार्दिक पांड्या
