Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगा ये खिलाड़ी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में जिताएगा मैच

Team-India-Trump-Card-In-T20-World-Cup-2026
team-india-trump-card-in-t20-world-cup-2026

Team India: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की तैयारियां जोरों पर है। इन सब के बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जिसे उन्होंने आने वाले वर्ल्ड कप में भारत के लिए “ट्रंप कार्ड” बताया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

Team India के लिए ट्रंप कार्डसबिट होगा ये खिलाड़ी

Team India
Team India

दरअसल, हाल ही में भारतीय पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड बताया है। पठान ने टीम इंडिया के मॉडर्न हाई-ऑक्टेन बल्लेबाज़ी अंदाज़ की जमकर सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि जब हालात टीम के पक्ष में नहीं जाते और प्लान फेल होने लगते हैं, तब तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए संजीवनी बनकर उभरते हैं।

लेफ्ट-हैंडेड बैट्समैन पहले ही यह साबित कर चुके हैं कि वे बड़े मुकाबलों में दबाव झेलने की पूरी काबिलियत रखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2025 एशिया कप फाइनल रहा, जहां पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा ने मुश्किल परिस्थितियों में 53 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस मैच-विनिंग इनिंग ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि टीम इंडिया (Team India) को एशियन चैंपियन भी बनाया।

यह भी पढ़ें: आकाशदीप ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया बेस्ट कैप्टन, धोनी और कोहली का नहीं लिया नाम

दबाव में टीम को संभाल सकते है

इरफान पठान ने ‘रेवस्पोर्ट्स’ से कहा, “टीम का यह तरीका वाकई अच्छा है, लेकिन तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी बेहद जरूरी हैं। जब दबाव बढ़ता है या गेंद रुककर खेलने लगती है, तब वह परसेंटेज क्रिकेट खेलकर टीम को संभालते हैं। हर कोई आक्रामक खेलता है, जो शानदार है, लेकिन टीम (Team India) को तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज़ की जरूरत रहती है।”

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

आपको बता दें, तिलक वर्मा फिलहाल इंजरी के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में उनकी इमरजेंसी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वह 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के पहले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। भारत को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 खूंखार गेंदबाज, जो एक ओवर में भी पलट सकते हैं मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...