Posted inक्रिकेट

इंडियन प्रीमियर लीग की 3 सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजियां, RCB लिस्ट में टॉप पर

Indian-Premier-League-3-Most-Famous-Frenchaise
indian-premier-league-3-most-famous-frenchaise

Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीगों में से एक है। साल 2008 में शुरू होने के बाद से ही इस लीग ने क्रिकेट को एंटरटेनमेंट, बिजनेस और ब्रांड वैल्यू के नए आयाम दिए हैं। वैसे तो आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलती हैं, लेकिन लोकप्रियता के मामले में कुछ फ्रेंचाइजियां ऐसी हैं जो बाकी टीमों से कहीं आगे हैं। फैन फॉलोइंग, सोशल मीडिया क्रेज, स्टार खिलाड़ियों और ब्रांड वैल्यू के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस लिस्ट में टॉप पर आती है। इसी कड़ी में आइए जानते है आईपीएल की 3 सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजियों के बारे में…..

Indian Premier League की 3 सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजियों

Indian Premier League
Indian Premier League

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल (Indian Premier League) 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजी मानी जाती है। भले ही टीम को लंबे समय तक खिताब का इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कभी कमी नहीं आई। विराट कोहली जैसे ग्लोबल क्रिकेट आइकन का इस टीम से जुड़ा रहना RCB की सबसे बड़ी ताकत रहा है। “RCB Army” के नाम से मशहूर फैन बेस भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहद सक्रिय है।

सोशल मीडिया पर आरसीबी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं और हर सीजन में इसकी जर्सी सबसे ज्यादा बिकने वाली जर्सियों में शामिल रहती है। शानदार मार्केटिंग, अनोखे कैंपेन और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर का सपोर्ट RCB को नंबर-1 बनाता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगा ये खिलाड़ी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में जिताएगा मैच

2. मुंबई इंडियंस

इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस का है, मुंबई आईपीएल (Indian Premier League) की सबसे सफल टीमों में से एक है। रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई ने पांच खिताब जीते और एक मजबूत ब्रांड के रूप में खुद को स्थापित किया। रिलायंस ग्रुप जैसी बड़ी कॉरपोरेट सपोर्ट के कारण मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू भी काफी मजबूत है।

स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी, लगातार अच्छा प्रदर्शन और युवाओं को मौका देने की नीति ने एमआई को जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई है। इसी वजह से यह टीम लोकप्रियता के मामले में दूसरे स्थान पर आती है।

3. चेन्नई सुपर किंग्स

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम चेन्नई सुपर किंग्स का है, सीएसके की गिनती आईपीएल की सबसे स्थिर और भरोसेमंद फ्रेंचाइजियों में की जाती है। एमएस धोनी की कप्तानी ने सीएसके को एक अलग पहचान दी है। “येलो आर्मी” के नाम से मशहूर इसके फैंस टीम के हर हाल में साथ खड़े रहते हैं। आईपीएल (Indian Premier League) में लगातार प्लेऑफ में पहुंचना, खिताब जीतना और अनुभवी मैनेजमेंट सीएसके को सबसे फेमस टीमों में शामिल करता है।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा vs रितिका सजदेह, कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...