The 50: फेमस फिल्म डायरेक्टर फराह खान का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। टीवी के इस मेगा रियलिटी शो में इंडस्ट्री के 50 बड़े सेलेब्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। शो का पहला प्रोमो सामने आते ही एक्साइटमेंट बढ़ गई है और अब कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। बिग बॉस के चर्चित चेहरे हों या पॉपुलर टीवी सितारे ‘द 50’ दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देने वाला है। आइए जानते है शो में नजर आने वाले फाइनल 50 कंटेस्टेंट्स के नाम…..
The 50 में नजर आएंगे ये 50 कंटेस्टेंट्स

फराह खान का अपकमिंग रियलिटी शो द 50 (The 50) इन दिनों चर्चा में है, शो के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें टीवी और रियलिटी वर्ल्ड के कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इस लिस्ट में करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, रिद्धिमा पंडित, शाइनी दोशी, उर्वशी ढोलकिया, रिद्धि डोगरा, शिव ठाकरे, चाहत पांडे, नीलम गिरी, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, मनीषा रानी, लवकेश कटारिया, अर्चना गौतम, बेबिका धुर्वे, रजत दलाल और दिग्विजय राठी जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
इसके अलावा शो में श्रुतिका अर्जुन, नतालिया जानोस्जेक, खानजादी, सिद्धार्थ भारद्वाज, नेहा चुडासमा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, वंशज सिंह, दुष्यंत कुकरेजा, सौरभ घाडगे, हामिद बरकजी, मैक्सटर्न, डिंपल सिंह, समीरा शेख, सिवेट तोमर, जान्हवी किल्लेकर, यंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, अर्चित कौशिक, फैज बलूच, रचित रोजा, आर्या जाधो, डिनो जेम्स, आरुषि चावला, तेजस्वी मदिवाड़ा, भाव्या सिंह और इमोर्टल काका भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा vs रितिका सजदेह, कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?
कब और कहां देखें शो?
आपको बता दें, ‘द 50’ (The 50) 1 फरवरी से दर्शकों के बीच आने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मेगा रियलिटी शो को आप जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं। शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी रहेगी, जहां खुद को सेफ रखने के लिए सभी सेलेब्स को टास्क पूरी ईमानदारी और पूरी ताकत के साथ परफॉर्म करने होंगे।
क्या है शो की थीम?
फराह खान के इस अपकमिंग रियलिटी शो (The 50) में 50 कंटेस्टेंट्स फिजिकल, मेंटल और इमोशनल टास्क के जरिए खुद को साबित करेंगे। शो का गेम मास्टर ‘लॉयन’ सभी खिलाड़ियों को कंट्रोल करता नजर आएगा। खास बात यह है कि शो के नियम पक्के नहीं हैं, जिन्हें कभी भी बदला जा सकता है, जिससे हर पल ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
The 50 Show Contestants:
1. Karan Patel (TV Star)
2. Mr Faisu (TikToker)
3. Divya Agarwal (TV Actress)
4. Monalisa (Actress)
5. Vikrant Singh (Monalisa’s Husband)
6. Shiny Doshi (TV Actress)
7. Dushyant Kukreja (YouTuber)
8. Chai with Ahmed (Dubai Creator)
9. Rudra Rana (Model)… pic.twitter.com/fad7QyzupP— Siddharth R Kannan (@sidkannan) January 24, 2026
यह भी पढ़ें: सिंगिंग से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री करेंगे अरिजीत सिंह? बंगाल पॉलिटिक्स में आजमाएंगे हाथ
