T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें खिताब के लिए उतरेंगी। इसी बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक 34 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर को भी मौका मिला है। यह खिलाड़ी पहली बार अमेरिका की जर्सी में खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में डेब्यू करेगा।
T20 World Cup में यूएसए के लिए डेब्यू करेगा ये श्रीलंकाई क्रिकेटर

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या को शामिल कर सबको चौंका दिया है। 34 वर्षीय शेहान पहली बार अमेरिका की जर्सी में मैदान पर उतरते नजर आएंगे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के जरिए वह यूएसए के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे, जिससे टीम को उनके अनुभव का बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: सभी 20 देशों की टीमों का फुल स्क्वाड, ये 4 टीमें जीत सकती हैं ट्रॉफी!
कौन है 34 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर?
आपको बता दें, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान जयसूर्या ने साल 2015 में श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2020 तक वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज शेहान उपयोगी स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। श्रीलंका के लिए अपने करियर में उन्होंने 12 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे क्रिकेट में 10 पारियों में उनके नाम 195 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 16 पारियों में उन्होंने 241 रन बनाए।
USA के लिए करेंगे डेब्यू
34 वर्षीय शेहान जयसूर्या ने 8 जनवरी 2021 को श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके कुछ ही महीनों बाद, जून 2021 में माइनर लीग क्रिकेट के ड्राफ्ट के जरिए उन्हें अमेरिका में खेलने का मौका मिला। साल 2023 में वह मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सिएटल ऑर्कास टीम का हिस्सा बने। लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर शेहान को अमेरिका की नेशनल टीम में जगह मिली और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। संन्यास के करीब 5 साल बाद शेहान जयसूर्या टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में अमेरिका की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम को डबल झटका, दो मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर
