Posted inक्रिकेट

IPL 2020: केकेआर ने अपनी टीम में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल, 40 गेंदों में जड़ चुका है शतक

Ipl 2020: केकेआर ने अपनी टीम में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल, 40 गेंदों में जड़ चुका है शतक

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि केकेआर के तेज गेंदबाज अली खान के चोटिल होने के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है।

40 गेंदों में लगा चुके हैं शतक

Ipl 2020: केकेआर ने अपनी टीम में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल, 40 गेंदों में जड़ चुका है शतक

टिम सीफर्ट की गिनती टी20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। टिम सीफर्ट टी-20 में महज 40 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से सीफर्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बेहद ताबड़तोड़ पारियां खेलीं हैं। वहीं न्यूजीलैंड के घरेलू-टी20 लीग में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी टिम सीफर्ट के नाम है।

टिम सीफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक खेले 24 टी-20 मैचों में 139.75 के शानदार स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। इस साल वेस्टइंडीज में खेली गई सीपीएल टी20 लीग में सीफर्ट ने 9 पारियों में 109.91 के स्ट्राइक रेट से 133 रन रन बनाए थे। वहीं सीफर्ट के आने से केकेआर की बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत दिखाई पड़ रही है।

इस कारण अली खान हुए थे टूर्नामेंट से बाहर

Ipl 2020: केकेआर ने अपनी टीम में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल, 40 गेंदों में जड़ चुका है शतक

आपको बता दें कि, हैरी गर्नी के आईपीएल 2020 से बाहर होने के बाद अमेरिका की तरह से क्रिकेट खेलने वाले अली खान को केकेआर ने टीम में शामिल किया था। हालांकि, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते अली खान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं इस साल अली खान ने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस T20 लीग में टोटल 8 विकेट निकाले थे और वह काफी किफायती भी रहे थे।

बता दें, इस सीजन में कोलकाता नाइराइडर्स की टीम ने अबतक खेले 9 मैचों में से पांच  में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को सुपर ओवर में जीत हासिल हुई थी। वहीं टीम का अगला मुकाबला आज यानी कि बुधवार को अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। आज केकेआर की टीम आरसीबी से अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी। वहीं प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर को बचे हुए 5 मैचों में से तीन में जीत हासिल करनी पड़ेगी।