Posted inबॉलीवुड

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

बॉलीवुड फिल्मों में कई चाइल्ड एक्टर्स ने बड़े बड़े अभिनेताओं के लिए बाल कलाकार के रूप रोल प्ले किया है. 80 दशक के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू तो आपको याद ही होगी. उस दौर में बेबी गुड्डू सभी चाइल्ड एक्टर में सबसे ज्यादा पॉपुलर थी. बेबी गुड्डू फिल्म निर्माता एमएम बेग की बेटी हैं उनका असली नाम शाहिंदा बेग है. बेबी गुड्डू ने कई बड़ी बड़ी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर दर्शकों के दिल में खूब जगह बनाई थी.

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

कई बड़े सुपरस्टार के साथ बाल कलाकार के रूप में किया काम

बेबी गुड्डू ने औलाद, समुंद्र, मुल्जिम, नगीना, परिवार, घर-घर की कहानी, के अलावा अन्य कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में की थी. 80 के दशक में बेबी गुड्डू हर दूसरी फिल्म में बाल कलाकार के रूप में सामने आती थी. बेबी गुड्डू ने श्रीदेवी, जया प्रदा, अमिताभ बच्चन, जितेन्द्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई अन्य बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है. बेबी गुड्डू की पहली फिल्म पाप साल 1984 में आई थी, जिसमें सभी ने उनके किरदार को खूब पसंद किया.

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

 

सभी अभिनेताओं को खूब पसंद थी बेबी गुड्डू

बेबी गुड्डू उन दिनों में बॉलीवुड के सभी बड़े बड़े सितारों को खूब पसंद थी. सब उसे खूब लाड प्यार भी करते थे. अभिनेता राजेश खन्ना को बेबी गुड्डू इतनी पसंद आई कि, उन्होंने उसके लिए एक टेली फिल्म भी बनाई थी. इस टेली फिल्म का नाम था ‘ आधा सच आधा झूठ’ जिसमें उन्होंने बेबी गुड्डू को लीड रोल दिया था. बेबी गुड्डू फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है. जिसके बाद लोग उसे घर घर में पहचानने लगे थे. बेबी गुड्डू टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के ऐड में भी काम कर चुकी है.

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

दुबई में रहती हैं बेबी गुड्डू

बेबी गुड्डू ने 11 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था और वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगी थी. बाल कलाकार के रूप में आखिरी बार गुड्डू को साल 1991 में आई घर परिवार में देखा गया था. बेबी गुड्डू ने बॉलीवुड में जो अपना बचपन बिताया उसे वह कभी नहीं भूल सकती . इस समय वह अमीरात के दुबई में रहती हैं और वही एयरलाइंस में काम भी करती हैं. अब वह काफी बड़ी हो चुकी है और उसकी शादी भी हो चुकी है.

80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू अब किस हाल में है, जानिए

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...