Posted inबॉलीवुड

जीनत अमान फ्लॉफ फ़िल्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ना चाहती थी, लेकिन इस हीरो के वजह से बदल गई इनकी ज़िंदगी

जीनत अमान फ्लॉफ फ़िल्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ना चाहती थी, लेकिन इस हीरो के वजह से बदल गई इनकी ज़िंदगी

सन 80 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री जीनत अमान का नाम कौन नही जानता , हर एक के जुबान पर इनकी खूबसूरती के चर्चे चढ़ी रहती थी। लेकिन जब वे बॉलीवुड में आई तो इनकी शुरुआती दौर बहुत खराब था। लेकिन बॉलीवुड के अभिनेता देव आनंद ने इनकी किश्मत बदल दिए।

जीनत अमान फ्लॉफ फ़िल्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ना चाहती थी, लेकिन इस हीरो के वजह से बदल गई इनकी ज़िंदगी

जीनत अमान का जन्म 19 नवम्बर1951 की मुंबई में हुआ था। ये सबसे पहले पत्रकार थी, उसके बाद मॉडलिंग की दुनिया मे कदम रखी। और मात्र 19 साल के उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीती। फिर साल 1970 में इन्होने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीती। और फिर 1970 में इन्होंने ‘द एविल विदइन’ और 1971 में हलचल जैसे फ़िल्म में काम की ,लेकिन ये फ़िल्म फ्लॉफ गयी । जीनत को लोग खूब पसंद किए, लेकिन फ़िल्म फ्लॉफ होने से वे नाखुश थी और फ़िल्मेंड्रस्टीज छोड़ने की सोच ली।

जीनत अमान फ्लॉफ फ़िल्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ना चाहती थी, लेकिन इस हीरो के वजह से बदल गई इनकी ज़िंदगी

लेकिन उसके बाद देवा आनंद के कहने पर फ़िल्म हरे राम हरे कृष्णा में रोल की । और हर एक जुबान पर चर्चे होने लगे। इस फ़िल्म में इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट स्पोर्टिंग ऎक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।

उसके बाद जीनत अमान ने कई फ़िल्म में काम की जिसमे हीरा पन्ना,प्रेम शस्त्र, वारंट, डार्लिंग, कलाबाज, डॉन , धर्म वीर जैसे कई सारे फिल्मो में काम की हैं।