सलमान खान का नाम आए दिन किसी ना किसी हिरोइन से जोडा जाता है और ये कयास लगाए जाते है कि इस साल तो सलमान के घर बैंड बाजा बजेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाता है।आपकों बता दें कि सलमान के एक दोस्त ने उनकी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था और सलमान के वो दोस्त कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड़ के जाने माने फिल्म मेकर करन जौहर है और बीते दिनों उन्होंने सलमान की शादी को लेकर एक खुलासा किया था।
करण जौहर ने कही थी ये बात

दरअसल, करण जौहर हाल ही में नेहा धूपिया के शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सलमान खान की शादी को लेकर बात की। फिल्ममेकर ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि सलमान खान आखिर किस महिला से शादी करेंगे। हालांकि, अगले साल यानी साल 2019 में वह अपनी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जरूर शादी करेंगे। उनके इस मजेदार जवाब को सुनकर नेहा धूपिया भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।
फ्लॉप फिल्मों के बाद थी भारत से आशा

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘भारत’ रिलीज से आशा थी, जिसे लेकर मूवी की कास्ट और मेकर्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह फिल्म भी ज्यादा धमाल ना मचा पाई। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थे। साथ ही दिशा पाटनी भी मूवी का हिस्सा थी। सूत्रों के मुताबिक ‘भारत’ की शूटिंग भारत सहित दुनिया के सात देशों में की गई थी।
सलमान ने भारत में की थी शादी

बता दें कि साल 2019 में सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह बुढ़ापे में कैटरीना से शादी करते हुए नजर आए थे। सलमान की शादी का यह वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया में ट्रेंड होता रहता है।इस वीडियो को देखकर सब समझ बैठते है कि सलमान किसी लड़की से चोरी-छिपे शादी कर लिए हैं। लेकिन जब पूरा वीडियो देखते है तो पता चलता है कि यह वीडियो सलमान की फिल्म भारत का हैं। जिसमें वह कैटरीना को वरमाला पहनाते हुए नजर आते हैं।
