Posted inबॉलीवुड

गोविंदा ने सरेआम किया स्वीकार, इस एक्ट्रेस के साथ खेला था डर्टी गेम करता रहा शोषण

गोविंदा ने सरेआम किया स्वीकार, इस एक्ट्रेस के साथ खेला था डर्टी गेम करता रहा शोषण

अपने जमाने से सुपरस्टार रहे गोविंदा के एक समय में प्यार के काफी चर्चे रहे है। एक जमाना था जब उनके साथ काम करने के लिए बहुत सी एक्ट्रेस बेताब रहती थीं। गोविंदा ने अपने जमाने के लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गोविंदा को अपनी जोड़ी नीलम कोठारी के साथ ही सबसे अच्छी लगती थी।

गोविंदा उन्हें अपना ‘हमसफर’ बनाने के लिए भी तैयार थे, खुद गोविंदा ने एक बार इस बात को स्वीकार भी किया था कि वह नीलम के साथ ‘डर्टी गेम’ तक खेल गए थे, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ बड़े पर्दे तक ही सीमित रह गया। तो आइए आपको आज गोविंदा के प्यार और शादी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों से रूबरू कराएंगे।

पहली नजर में हुआ था नीलम से प्यार

गोविंदा ने सरेआम किया स्वीकार, इस एक्ट्रेस के साथ खेला था डर्टी गेम करता रहा शोषण
गोविंदा ने फिल्म ‘इल्जाम’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जबकि नीलम की ये दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म में इनकी जोड़ी हिट रही और इसके बाद कई फिल्मों में ये जोड़ी साथ नजर आई। साथ में फिल्म करते हुए जल्द ही को-स्टार्स के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई।

गोविंदा ने सरेआम किया स्वीकार, इस एक्ट्रेस के साथ खेला था डर्टी गेम करता रहा शोषण

गोविंदा ने जब नीलम को पहली बार देखा तो वह उनकी सुंदरता को देखकर दंग रह गए थे। नीलम फॉरेन रिटर्न थीं और गोविंदा एक देसी लड़के थे। 90 के दशक की शुरुआत में गोविंदा और नीलम की जोड़ी एक सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन चुकी थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी।

पहली शादी में थे प्रतिबद्ध

गोविंदा ने सरेआम किया स्वीकार, इस एक्ट्रेस के साथ खेला था डर्टी गेम करता रहा शोषण
गोविंदा पहले से ही अपनी पत्नी सुनीता के प्रति प्रतिबद्ध थे। गोविंदा एक मंदिर में गुपचुप तरीके से सुनीता से शादी के बंधन में बध गए थे, लेकिन कुछ समय तक वह अपनी शादी को मीडिया से छुपा कर रखे थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि यदि उनकी शादी की बात सामने आ गई तो उनके करियर पर इसका असर अच्छा नहीं पड़ेगा।

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने नीलम कोठारी को अपनी शादी के बारे में क्यों नहीं बताया था। उन्होंने कहा था कि,

“नीलम को इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन उसे एक साल बाद शादी का पता चल ही गया। मैंने शायद उन्हें नहीं बताया क्योंकि मैं इस सफल स्क्रीन जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहता था। और अगर ईमानदारी से बताऊं तो मैंने अपने प्रोफेशनल एंड्स के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशनशिप का काफी शोषण भी किया। मैंने उनके साथ गंदा खेल खेला। मुझे उसे बताना चाहिए था कि मैं शादीशुदा था।”

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...