Posted inक्रिकेट

रिया चक्रवर्ती पर विशाल ने दी प्रतिक्रिया भड़की सोना महापात्रा

रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती पर मशहूर गायक विशाल ददलानी ने एक बयान दिया है जिससे सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है. विशाल ददलानी द्वारा रिया चक्रवर्ती पर दिए बयान से सोना महापात्रा बुरी तरह भड़क गयी है. बता दें रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को हाल ही में ड्रग्स के मामले में जमानत मिली है.

विशाल ददलानी ने शौविक और रिया का इस मामले में सपोर्ट देने पर सोना महापात्रा भड़क गयी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते है इस रिपोर्ट में

रिया चक्रवर्ती के भाई का ड्रग्स से जुड़ा मामला

रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह की मौत के बाद उनसे जुड़े लोगों के लगातार कोई ना कोई मामले सामनें आते रहे है. पहले उनकी मौत के शक की सुई सबसे पहले उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गयी, बाद में उनके घरवाले भी किसी ना किसी विवाद में फसते ही रहे है. सुशांत की मौत के बाद रिया के भाई को ड्रग के मामले में उनके भाई शौविक को धर लिया गया था.

इसके बाद बॉलिवुड मशहूर प्रड्यूसर तनुज गर्ग ने उनका स्टेंड लेते हुए एक बयान दिया था. जिसमें उनके द्वारा खा गया था की, ”रिया चक्रवर्ती का भाई ड्रग की फीडिंग नहीं कर रहा था.एक जवान लड़का जों बहुत थोड़ी सी मात्रा में वीड शेयर कर रहा था उसका भविष्य बर्बाद कर दिया गया है. बिना दिमाग वाली लिंच मॉब मोटिवेटेड अजेंडा को थैंक्स.

विशाल ददलानी ने लिया शौविक का स्टेंड

रिया चक्रवर्ती

शौविक चक्रवर्ती के ड्रग के मामले में विशाल ददलानी ने उनका स्टेंड लेते हुए  ट्विट किया है की,

”गिद्धों ने भाई-बहन की जिंदगी बर्बाद कर दिन है और एक सुशांत की मौत को टीआरपी और राजनीतिक फायदे के लिए भुनाया जा रहा है”.

विशाल के ट्विट पर भड़क गयी सोना महापात्रा

रिया चक्रवर्ती

 

विशाल के ट्विट पर भड़की सोना महापात्रा ने जबाव देते हुए कहा,

”जो सही होता है अक्सर उसे सुविधानुसार भुला दिया जाता है. ददलानी के दिल में रिया चक्रवर्ती के लिए दर्द होता है. विशाल ददलानी का ये न्याय तब कहां था जब कई महिलाएं उनके इंडियनआइडल के साथी अनु मलिक के खिलाफ बोली थीं.