Posted inक्रिकेट

राखी सावंत पर चढ़ा भूत प्रेत का साया, भयानक रूप देख घरवालो के छूटे पसीने

राखी सावंत पर चढ़ा भूत प्रेत का साया, भयानक रूप देख घरवालो के छूटे पसीने

बिग बॉस 14’ में चेलेन्जेर्स के तौर पर एंट्री करने वाली राखी अपने अलग-अलग रूप से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रही हैं। राखी का झगडना और पागलपन सब कुछ दर्शकों को एटरटेनिंग लग रहा है। लेकिन अब राखी का एक नया रूप सामने आ रहा है जिसे देखकर घरवालों के पसीने छूट गए हैं।

राखी नही वो कोई और है

राखी सावंत पर चढ़ा भूत प्रेत का साया, भयानक रूप देख घरवालो के छूटे पसीने

आज के एपिसोड का टीज़र सामने आया है जिसमें राखी सावंत कुछ रहस्यमयी वेशभूषा मे उटपटाग सी हरकत करती नजर आ रही हैं। आईने में ख़ुद को देखकर वो अकेली अपने आप से बातें कर रही हैं, घरवालो के साथ अजीब सा बिहेव कर रही हैं। राखी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो कोई और हैं।

राखी का रूप देखकर जैस्मिन डर गई

राखी सावंत पर चढ़ा भूत प्रेत का साया, भयानक रूप देख घरवालो के छूटे पसीने

टीज़र में नजर आ रहा है कि अर्शी, ने राखी से पूछा, ‘क्या तुम राखी हो? तुम्हें इसी के साथ रहना है? इस पर राखी ने सिर्फ सिर हिलाकर ‘हां’ कहा। इसके बाद राखी, बाथरूम एरिया में खड़े होकर कुछ बड़बड़ा रही हैं, राखी का यह रूप देखकर जैस्मिन डर जाती हैं और उनसे पूछती हैं ‘क्या कर रही हो’ जैस्मिन को राखी कोई जवाब नहीं देती हैं।

राखी कहेती हैं मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और अब ये मेरी जगह है। राखी ये सब सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए कर रही हैं, या फिर ये कोई टास्क है? या फिर सचमुच राखी के ऊपर प्रेतात्मा का साया है इस बात का पता तो एपिसोड देखने के बाद ही चलेगा। तब तक देखें इस एपिसोड का टीज़र वीडियो।

काम्या पंजाबी ने की तारीफ

राखी सावंत पर चढ़ा भूत प्रेत का साया, भयानक रूप देख घरवालो के छूटे पसीने

काम्या पंजाबी ने टीज़र वीडियो देखकर राखी सावंत की तारीफ की है। काम्या ने अपने ट्विटर एकाउनट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पूरा एपिसोड एक तरफ और कल के एपिसोड का प्रीकेप एक तरफ.. राखी सावंत तू कहां थी अब तक… मार ही डाला’।