Posted inबॉलीवुड

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

बॉलीवुड में एक बार फिर से शहनाई यों की गूंज सुनाई देने वाली है.  एक ओर जहां बीते दिन अनुष्का शर्मा ने नन्ही सी परी को जन्म दिया है. तो वहीं डेविड धवन के बेटे वरुण धवन के घर में शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है. जी हां, खबर आई है कि वरुण धवन इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. आपको बता दें कि वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के एक पांच सितारा होटल में होगी. बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

सिर्फ 200 लोग होंगे शादी में शामिल

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए अलीबाग के एक होटल को बुक कर लिया गया है. शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में 200 लोग शामिल होंगे,लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

इसके साथ ही करीना कपूर ने अपने रेडियो शो ‘व्हाट वुमेन वांट’ में नताशा दलाल को वरुण की मंगेतर कहकर बुला दिया. इस रेडियो शो में वरुण धवन अकेले मौजूद थे. ऐसे में ये बात सो साफ हो गई है कि वरुण धवन फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से पहले ही सगाई कर चुके हैं. आपको बता दें कि वरुण और नताशा एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहें हैं और अक्सर दोनों के शादी की चर्चा होती है.

बचपन के प्यार को मिलेगा अंजाम

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

वरुण धवन ने रेडियो शो में अपने और नताशा की लव स्टोरी के बारे में भी बताया. वरुण ने कहा कि,

‘मैं नताशा से जब पहली बार मिला तो वो छठी कक्षा में थीं. हम तब से डेटिंग नहीं कर रहे। हम 11वीं और 12वीं क्लास तक एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. कुछ समय बाद मुझे नताशा काफी अच्छी लगने लगी’.

वरुण धवन के शादी की डेट हुई फाइनल, बचपन के दोस्त से कर रही हैं शादी

आपको बता दें कि नताशा ने वरुण को पहले कई बार रिजेक्ट किया था और फिर उनके लगातार प्रयास के चलते वो भी उनसे प्यार करने लगीं. साल 2018 में जब कई सेलेब्स ने शादी की तो वरुण और नताशा की शादी की खबरें भी जोरों पर थीं. हालांकि उस वक्त वरुण शादी नहीं करना चाहते थे.

वहीं साल 2020 में कोरोना के चलते भी दोनों की शादी नहीं हो पाई. अब वरुण नताशा से साल की शुरुआत में ही शादी कर लेंगे .इस खबर को लेकर वरुण के फैंस बेहद उत्साहित हैं और जल्द से जल्द अपने स्टार को दूल्हे के रुप में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...