Posted inबॉलीवुड

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फोटोग्राफर्स के साथ बुरा व्यवहार, वीडियो वायरल

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फोटोग्राफर्स के साथ बुरा व्यवहार, वीडियो वायरल

पूरी दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां पर वहां व्हीलचेयर में नजर आए। कपिल शर्मा को इस तरह व्हीलचेयर पर देखकर फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड में थे। सभी यह जानना चाहते थे कि, क्या कपिल शर्मा की तबीयत खराब है? फिलहाल जब कपिल शर्मा एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आए तो वहां पर मौजूद फोटोग्राफर उनकी वीडियो बनाना चाहते थे। जिस पर कपिल शर्मा काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए। इस दौरान कपिल शर्मा का मूड भी कुछ ठीक नहीं लग रहा था, जहां पर वह फोटोग्राफर को ‘चलो यहां से सभी निकलो’ के साथ-साथ ‘उल्लू के पट्ठे’ भी कहते हुए नजर आए। हालांकि फोटोग्राफर जब कपिल की आवाज सुनते हैं, तो वह खुद ही साइड हो जाते हैं।

 

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फोटोग्राफर्स के साथ बुरा व्यवहार, वीडियो वायरल

 

इसी दौरान फोटोग्राफर जब कपिल शर्मा से वीडियो बनाने की बात कहते हैं, तो कपिल शर्मा उन पर काफी ज्यादा भड़क जाते हैं और उन्हें साइड होने के लिए बोलते हैं। जहां पर कपिल शर्मा ने उल्लू के पट्ठे भी कहते हैं। जिसको सुनकर एक कैमरामैन उनसे कहता है कि, सब रिकॉर्ड हो गया है, थैंक यू! कपिल शर्मा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

ट्रोलर ने कपिल शर्मा को कहा घमंडी

कपिल शर्मा के इस तरह के बुरे बर्ताव पर लोग उन्हें लगातार ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोग कमेंट में कह रहे हैं कि, कपिल शर्मा में इतना ज्यादा घमंड आ रहा है जितना तो किसी बड़े स्टार में भी नहीं होता है। फिलहाल, कपिल शर्मा के फैंस इस बात को अपने तरीके से हैंडल करने में लगे हुए हैं। जहां पर सभी का कहना है कि, उस समय कपिल काफी ज्यादा परेशानी में थे। जिस वजह से कैमरा देखकर वह काफी ज्यादा चिढ़ गए थे।

 

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फोटोग्राफर्स के साथ बुरा व्यवहार, वीडियो वायरल

 

पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन के समय कपिल शर्मा का शो भी काफी समय तक बंद रहा था। इसके बाद शो शुरू होने पर दर्शक भी शो में नहीं पहुंच रहे थे। फिलहाल कुछ दिन पहले ही एक बार फिर कपिल शर्मा का शो बंद हो गया है। हालांकि कपिल का यह शो हमेशा के लिए बंद नहीं किया गया है, जिसको लेकर हाल ही में भारती सिंह ने भी इंटरव्यू के दौरान शो में दमदार वापसी होने की जानकारी दी थी।

 

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फोटोग्राफर्स के साथ बुरा व्यवहार, वीडियो वायरल

 

जोश के साथ करेंगे वापसी- भारती सिंह

शो को बंद होने को लेकर भारती सिंह ने कहा था कि, ” फिलहाल तो हम लोग ब्रेक पर जा रहे हैं, जिसके बाद हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे हम खुद अपग्रेड भी कर सकेंगे। अगले कई महीनों से फिल्में भी कुछ खास रिलीज नहीं हो रही हैं, जिसके बाद चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को ब्रेक देने का फैसला लिया। छुट्टी के दौरान हमारी पूरी टीम होमवर्क करेगी और टीम के कई नए रूप भी देखने को मिलेंगे। हम जल्द ही जोश के साथ वापसी करने वाले हैं।

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...