Posted inक्रिकेट

आईपीएल वेन्यूज पर खेले जायेंगे आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच, जानिए वजह

आईपीएल

आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है, इसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है, इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी है, इस बीच खबर आ रही है कि जिन-जिन वेन्यू पर आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे, उन्हीं वेन्यू पर बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन करेगी.

आईपीएल मेजबानी वेन्यु पर खेला जायेगा टी20 विश्व कप

आईपीएल

अप्रैल-मई में जिन मैदानों पर आईपीएल 2021 के मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसा बताया जा रहा है कि वहीं मैदान टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, यानी की आईपीएल 2021 की मेजबानी करने वाले स्थान अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं.

‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में बीसीसीआई ने मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मोहाली और धर्मशाला को वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया था। लेकिन अब बीसीसीआई मोहाली और धर्मशाला को क्वालीफायर टीम के मैच की मेजबानी करने वाले स्थानों के रूप में बदलने की योजना बना रही है.

कोरोना भी रहेगा एक कारण

आईपीएल वेन्यूज पर खेले जायेंगे आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच, जानिए वजह

पिछले वर्ष से अभी तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से काफी डर फैला है ऐसे में अभी भी अभी भी खिलाड़ी बायो सिक्योर वातावरण में क्रिकेट खेल रहे हैं, इसके लिए आयोजनकर्ता इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि खिलाड़ियों को कम से कम सफर करना पड़े.

इसीलिए बीसीसीआई भी आईसीसी टी20 विश्व कप के आगामी सीजन को लेकर आयोजन स्थलों में बदलाव की ओर देख रहा है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा-

‘एक मैच के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाना एक बहुत बड़ा जोखिम होगा, ऐसे में  अगर आयोजन स्थल कम होंगे तो इससे टूर्नामेंट का आयोजन आसानी से होगा, अगर जरूरत पड़ी तो आइपीएल जैसा ही एक कार्यक्रम तय किया जाएगा, जहां एक निश्चित समय पर दो से अधिक शहरों में मैच प्रतिबंधित हैं. हमें जितना संभव हो उतना लचीला होना चाहिए.’