Petrol Diesel Price Today: बेकाबू हुई महंगाई की रफ्तार, फिर बढ़े तेल के दाम, 13 दिनों में 8 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price Today: बेकाबू हुई महंगाई की रफ्तार, फिर बढ़े तेल के दाम, 13 दिनों में 8 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Rate Today 24th May 2021: सोमवार यानी 24 मई, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रविवार को ईंधन तेल के दाम बढ़ाए गए थे, जिसके बाद आज फिर दाम स्थिर हैं. रविवार को पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे मंहगा हुआ था. मई में अब तक कुल 12 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है. मुंबई में तो पेट्रोल 100 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है.

पिछले 24 दिन में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

Petrol-Diesel Rate Today 24Th May 2021: मई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आज का दाम

4 मई के बाद से दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. उसके पहले अप्रैल में पेट्रोल 77 पैसे सस्ता हुआ था, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद से दाम बढ़ने लगे और अब तक कुल 13 दिनों की वृद्धि में ही पेट्रोल 2.86 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल भी पिछले महीने 74 पैसे सस्ता हुआ था. लेकिन इस महीने में हुई बढ़ोतरी के चलते 3.31 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

जानिए आज का दाम

नीतीश कुमार

दिल्ली में पेट्रोल का 93.21 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 84.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 99.49 रुपए जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 91.30 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 93.27 रुपए और 86.91 रुपए प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल 94.86 रुपए लीटर और डीजल 88.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 100 रुपये के पार चल रही हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.