Posted inक्रिकेट

दोस्त के साथ पार्टी करने गयी कृति सेनन ने पहने इतने गंदे कपड़े, इससे अच्छा तो घर का पैजामा….

कृति

बॉलीवुड की हॉट अदाकारा कृति सेनन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी विभिन्नता केवल एक्टिंग में ही नहीं बल्कि कपड़ो के पहनने के स्टाइल में दिखता है. कृति का स्टाइल तो बहुत ही वर्सटाइल है ही साथ में उनके लुक्स में सितारों का ग्लैमर कूट-कूट कर भरा है.

दोस्त के साथ पार्टी करने गयी कृति सेनन ने पहने इतने गंदे कपड़े, इससे अच्छा तो घर का पैजामा....

यही कारण है कि हॉट और फिट बॉडी, सेक्सी फिगर को किसी भी पार्टी में प्लांट करने का मौका हाथ से नहीं जाने देती है. हां, वो बात अलग है कि गर्ल नेक्स्ट डोर चार्म और सुपर कूल ऑफ-ड्यूटी स्टाइल की क्वीन बन चुकीं कृति कभी-कभार कंफर्ट-कैज़ुअल और शीक दिखने के लिए ऐसे कपड़ों को भी पहन लेती हैं, जिसमें एफर्टलेस और स्टाइलिश तो दूर क्यूट भी नहीं लगती.

जी हां, ये सब यूँ ही नहीं कह रहे हैं हम. दरअसल कृति एक दोस्त की पार्टी में स्पॉट की गयी तो उनकी ये स्टाइल देख सब सोच में पड़ गए.

कपड़े देख आप भी सोचेंगे क्या सोच कर पहना

दोस्त के साथ पार्टी करने गयी कृति सेनन ने पहने इतने गंदे कपड़े, इससे अच्छा तो घर का पैजामा....

फैशन और कपड़े के मामले में कृति की अच्छी पकड़ होने के बाद भी कभी-कभी उनका स्टाइल ऐसे फीका पड़ जाता है. जी हाँ कृति सेनन का स्टाइल तब मात खा गया जब वो 27वें जन्मदिन के दौरान ‘बरेली की बर्फी’ के कलाकार संग पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया.

दरअसल, कृति उन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में व्यस्त थी, जिसके चलते अपना बर्थडे सेट सेलेब्रेट किया. उन्होंने सेट पर पार्टी के लिए क्रॉप टॉप के साथ अकॉर्डियन प्लीट्स वाली एक स्कर्ट मैच कर के पहनी हुई थी,  ऐसा कॉम्बिनेशन था जिसे शायद ही लोग पहनना पसंद करें.

बोरिंग लगी लुक

कृति सेनन का ड्रेस एकतरह का सेपरेट्स सेट था जिनमे ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ गोल्डन कलर की फ्लोरलेंग्थ स्कर्ट टीमअप की थी। कृति का यह ऑउटफिट लूज फिटिंग में था, जिसकी वजह से पूरी तरह से देखे तो इनकी ये लुक काफी बोरिंग लगी.

दोस्त के साथ पार्टी करने गयी कृति सेनन ने पहने इतने गंदे कपड़े, इससे अच्छा तो घर का पैजामा....

बात करें कृति के टॉप की, तो एक्ट्रेस ने अपने लिए रैग्लान स्लीव्स वाली टी-शर्ट चुनी, जो क्रॉप पैटर्न के साथ थी। रैग्लान एक तरह से बहुत ही कॉमन स्टाइल है, जो टी-शर्ट्स से लेकर कैजुअल टॉप्स में देखने को मिल जाता है। इस तरह की स्लीव्स ज्यादातर 3/4 लंबाई में होती है, जो हाथों पर से एकदम चिपकी होती है। टॉप में राउंड नेकलाइन बनी थी, जिसके फ्रंट पॉस्चर पर हेडस्टैंड डिज़ाइन क्रिएट किया था।

स्कर्ट ने ख़राब किया कॉम्बिनेशन

दोस्त के साथ पार्टी करने गयी कृति सेनन ने पहने इतने गंदे कपड़े, इससे अच्छा तो घर का पैजामा....

आउटफिट में अकॉर्डियन प्लीट्स टच होने की वजह से यह स्कर्ट तो अपने में खूबसूरत मेटैलिक ऐड की थी, लेकिन फैशन इंप्रेशन आइडेंडिटी के हिसाब से ऑउटफिट का लोअर पोर्शन दूर-दूर तक मैच नहीं कर रहा था।

मुंबई की फैशन डिज़ाइनर ने किया था डिजाईन

कृति का यह सेट मुंबई बेस्ड फैशन डिज़ाइनर Aekatri ने डिज़ाइन किया था, जो कॉटन और शिमर मेड था। लेकिन कम्फर्ट और स्टाइल के चक्कर में स्कर्ट हेमलाइन से इतनी फैली थी कि वह स्टाइलिश कम बल्कि नाइट सूट का लेटेस्ट ट्रेंड ज्यादा लग रही थी।