बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने पिछले हफ्ते ही ‘उरी’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यामी की शादी की फोटो ने धूम मचायी हुई है. ये कहने में हिचक नहीं कि यामी दुल्हन के गेटउप में आकर काफी खूबसूरत लग रही हैं और लगातार उनकी हर एक नई तस्वीर न जाने कितनों के दिल चुरा रही हैं.
वहीं उनकी बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) ने भी अपने लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. सुरीली ने शादी की इन तस्वीरों में अपनी खूबसूरती से सभी एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं वो तो अब सोशल मीडिया पर लोगों की नई क्रश भी बन चुकी हैं. अगर अब भी आपको विश्वास नहीं होता तो चलिए एक बार यामी और सुरीली की इन तस्वीरो देखते हैं..
शादी के बंधन में बंधी Yami Gautam

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. इन दोनों की शादी काफी सीक्रेट रही, इसमें सिर्फ दोनों की फैमिली वाले ही शामिल हुए थे. यामी ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- अपने परिवारवालों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. यह फंक्शन हमारे लिए काफी पर्सनल था और इसलिए इसे सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है.
लाइमलाइट में आईं Surilie Gautam

सुरीली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बहन यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं इस तस्वीर में सुरीली यामी को हल्दी लगाते दिखाई दे रही हैं और वो भी यामी की तरह ही बेहद खूबसूरत और सिमप्ल लूक में रहना ही पसंद करती हैं. आपको बता दें कि, जहां यामी ने विक्की डोनर, काबिल, उरी और बाला में एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है, वहीं सुरीली ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को चुना है.
सोशल मीडिया पर नई Crush!

यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं फैन्स के अलावा बॉलिवुड सैलेब्स भी इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. इतना हीं नहीं इन फोटोज का सोशल मीडिया पर वायरल होना भी शुरू हो गया है. इस तस्वीर में मेहंदी लगाए यामी गौतम अपनी बहन सुरीली के साथ नजर आ रही हैं.
