बॉलीवुड इंडस्ट्री दूर से भले ही काफी लुभावनी लगे लेकिन इससे जुड़े लोगों ने ही इसका असली रूप देखा है। खैर जहां से धुंआ निकलता है वहां पक रही चीज की खुशबू तो हर तरफ बिखर ही जाती है। बाहर से खूबसूरत दिखने वाली ये इंडस्ट्री अपने आप में ही कई गहरे राज छिपाए हुए है। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें गैरकानूनी काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और कुछ ही मिनट में उनकी सारी इज्जत भी धूल गई।
शाइनी आहूजा
साल 2009 में शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उन पर बलात्कार के आरोप लगाए थे और कई चौकाने वाले खुलासे किए थे, जिसके बाद उन्हें 14 जून 2009 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान शाइनी को पुलिस चेहरे पर काला कपड़ा ढककर ले गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद शाइनी से इंडस्ट्री में सभी ने मुंह मोड़ लिया था।
विजय राज
विजय राज 2005 में दुबई में ड्रग्स रखने के आरोप में भी गिरफ्तार हुए थे। वह बाद में जमानत पर रिहा हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय बॉलिवुड फिल्म ‘रन’ में निभाए अपने मजेदार किरदार से काफी पॉप्युलर हुए। लोग उन्हें ‘कौआ बिरयानी’ वाले सीन से पुकारने लगे। इसके बाद उन्होंने ‘धमाल’, ‘वेलकम’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
श्वेता बासु प्रसाद
झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी श्वेता प्रसाद को बचपन से ही एक्टिग करने शौक था। श्वेता ने अपने अभिनय की शुरुआत 2002 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकड़ी’ से की। इस फिल्म में शानदार अदाकारी के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया। हालांकि अभिनेत्री को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उन्हें वेश्यावृति में गिरफ्तार किया गया।
मंदाकिनी
शक्ति कपूर
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री के पिता और खुद फेमस अभिनेता रहे शक्ति कपूर को एक स्ट्रिंग ऑपरेशन की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ा था, साल 2005 में एक टीवी रिपोर्टर को शक्ति कपूर ने अपशब्द कहे थे। शक्ति कपूर का कहना था ‘मैं तुम्हें प्यार देना चाहता हूं और अगर तुम फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हो तो तुम्हें वो करना पड़ेगा जो मैं करने के लिए कहूंगा।’ इसके बाद तो शक्ति कपूर की खूब फजीहत हुई थी।
संजय दत्त
राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति और दुनिया के अमीर लोगों में शामिल राज कुंद्रा को पोर्न फ़िल्में बनाने और उन्हें विदेशों में बेचने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। राज कुंद्रा की इस गंदी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है।
फरदीन खान
बॉलीवुड में तो फरदीन खान फ्लॉप ही रहे, लेकिन क्रिमिनल केस में उनका नाम जरुर दर्ज हुआ, 2001 में फरदीन खान को मुंबई के जुहू में ड्रग्स खरीदते हुए पकड़ा गया था और उस वक्त एक्टर की खूब बदनामी हुई थी, इसके साथ ही उनका बॉलीवुड करियर भी समय से पहले खत्म हो गया।
अमन वर्मा
टीवी के फेमस एक्टर रहे अमन वर्मा की उस वक्त खूब बदनामी हुई, जब उनका स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया और उसमे वो एक लड़की को काम दिलाने के बदले में सेक्सुयल फेवर मांगते दिखाई दिए थे।