Posted inक्रिकेट

पत्नी शालिनी तलवार का खुलासा, हनी सिंह ने हनीमून पर होटल के कमरे में ही किया था मेरे साथ ये गंदा काम, विरोध करने पर की थी पिटाई

पत्नी शालिनी तलवार का खुलासा, हनी सिंह ने हनीमून पर होटल के कमरे में ही किया था मेरे साथ ये गंदा काम, विरोध करने पर की थी पिटाई

यो यो हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें संपति बेचने से रोक लगा दी है. इन सबके बीच आज हम आपकों बताने वाले हैं कि कैसे हनी सिंह और शालिनी तलवार की मुलाकात हुई और कैसे दोनों ने शादी की. और इस शादी के बाद से ही कैसे हनी सिंह की किस्मत पलट गई, उनके एक के बाद एक गाने हिट होने लगे.

शालिनी तलवार ने किया खुलासा

पत्नी शालिनी तलवार का खुलासा, हनी सिंह ने हनीमून पर होटल के कमरे में ही किया था मेरे साथ ये गंदा काम, विरोध करने पर की थी पिटाई

शालिनी ने बताया है कि जब वो स्कूल में पढ़ती थी उस समय हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह भी उसी स्कूल में पढ़ते थे. 2001 में शालिनी और हनी सिंह के बीच प्यार हो गया था. इसके बाद साल 2003-2004 में शालिनी ने बैचलर ऑफ साइंस से अपनी ग्रेजुएशन की, जबकि 2008 में हनी सिंह ने अपनी चार्टर्ड एकाउंटेंस की पढ़ाई पूरी की और नोएडा की एक कंपनी में वो जॉब करने लगे.

शालिनी ने बताया कि लगभग दस साल के प्यार के बाद साल 2010 में 14 मार्च को दोनों के घर वालों की मर्जी से सगाई की, इसके बाद 23 जनवरी 2011 में दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सरोजनी नगर के गुरुद्वारे में शादी कर ली. हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह को म्यूजिक से शुरू से ही प्यार था. म्यूजिक के प्रति उसके प्यार की वजह से ही शालिनी ने भी उसका हमेशा साथ दिया. शादी के कुछ समय बाद ही हनी सिंह के गाने काफी लोकप्रिय हुए.

हनीमून पर बदले तेवर

पत्नी शालिनी तलवार का खुलासा, हनी सिंह ने हनीमून पर होटल के कमरे में ही किया था मेरे साथ ये गंदा काम, विरोध करने पर की थी पिटाई

हिरदेश सिंह को लोग यो यो हनी सिंह के नाम से लोग जानने लगे. वहीं, हनी सिंह देश और दुनिया में स्टेज शो फिल्मों में गाने लगे जिससे उनकी कमाई करोड़ों में होने लगी. हनी सिंह अपनी कमाई हमेशा अपने मां-बाप को देते थे। शालिनी का कहना है कि अपनी कमाई से एक रुपया भी अपनी पत्नी को नहीं दिया.

शादी के सैलून बाद अब शालिनी ने अपनी याचिका में हनी सिंह और अपने हनीमून के अनुभव के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि उनके एक जानकार जीत कलसी ने हनी सिंह और उसको मॉरिशस का हनीमून पैकेज गिफ्ट किया था. जब दोनों मॉरीशस पहुंचे तो शालिनी को एहसास हुआ कि हनी सिंह का व्यवहार बदला हुआ था वो ज्यादातर चुप और शांत रहने लगे थे. जब शालिनी ने हनी सिंह से उसके बदले हुए व्यवहार के बारे में पूछा ही था कि सिंगर आगबबूला हो गए.

हनीमून पर हनी सिंह ने अपनी पत्नी के साथ किया था ये गंदा काम

पत्नी शालिनी तलवार का खुलासा, हनी सिंह ने हनीमून पर होटल के कमरे में ही किया था मेरे साथ ये गंदा काम, विरोध करने पर की थी पिटाई

शालिनी को बेड पर धक्का देकर चिल्लाने लगा कि ‘यो यो हनी सिंह से सवाल करने की हिम्मत किसी की नहीं होती, तो तुम भी मुझसे कभी कोई सवाल मत करना. साथ ही हनी सिंह ने कहा, मैं वैसे ही शादी को लेकर परेशान हूं मैं तो शादी करना ही नहीं चाहता था, लेकिन तुमसे वादा किया था तो मुझे शादी करनी पड़ी. इतना बोलकर सिंह होटल के कमरे से बाहर निकलकर बाहर चले गए. इसके बाद लगभग दस-बारह घंटे जब वो वापस आए तो शालिनी ने उससे कमरे में अकेला छोड़कर जाने का कारण पूछा तो हनी सिंह ने बड़ी बेरहमी से शालिनी की पिटाई की.