आज के समय में न्यूज़ पेपर हो या टीवी हो, हर जगह ऐसे हेडलाइन्स बनाये जाते हैं, जिससे पढ़ने वालों का ध्यान सेकंड में आकर्षित किया जा सके. सभी चैनल और पेपर अपने टीआरपी और व्यूज के लिए ऐसे हेडलाइन्स बनाते हैं. हालांकि कई बार उनसे ऐसा करने में ऐसी गलती हो जाती है कि बड़ा ब्लंडर हो जाता है और लोग ऐसे हेडलाइन्स को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही विज्ञापन लाए हैं, जिसको पढ़कर कैसा भी इंसान हो एक बार तो उसकी हंसी छूट ही जाएगी, तो आइये पढ़ते हैं ये मज़ेदार विज्ञापन…
तो ये भी न्यूज़ है जनाब

आपके जानने वालों के साथ तो ऐसा नहीं हुआ न

क्या सच में प्यार इतना अँधा होता है?

ये तो आम समस्या है भाई

अब ये न्यूज़ ही रह गई है पढ़ने को

ये खबर सुनकर तो आप भी काँप गये होंगे

अब बस चटनी मत माँगना कहीं

दुनिया अंत की ओर बढ़ रही है

क्या सिर्फ यही देखेंगे ठीक होकर,हद है

एक प्यार ऐसा भी

OMG घोर कलयुग आ गया है अब तो

नाम से कन्फुज़या गए क्या?

अभिनेत्री?

36 घंटे?

भाई पाप नहीं पॉप होता है

ऐसा क्या है उस वीडियो में

लिखते समय ध्यान तो इस राइटर का भी गया होगा

पप्पी का खेल

