Posted inबॉलीवुड

Aryan Drug Case : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस की नजर, समीर ने लगाया जासूसी का आरोप

Aryan Drug Case : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस की नजर, समीर ने लगाया जासूसी का आरोप

आर्यन खान केस:  ड्रग्स केस में आर्यन समेत बाकि आरोपियों की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज मुंबई के सीनियर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है. समीर वानखेड़े ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जासूसी की जा रही है. समीर वानखेड़े ने सीनीयर अधिकारियों को बताया कि मुंबई पुलिस के अधिकारी उनका कुछ दिनों से पीछा कर रहे हैं.

पुलिस पर जासूसी का शक

Aryan Drug Case : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस की नजर, समीर ने लगाया जासूसी का आरोप

समीर ने मुंबई के सीनीयर अधिकारियों को बताया कि ‘मुंबई पुलिस के दो लोग सादे कपड़े में उनका पीछा कर रहें हैं.’ वानखेड़े के अलावा एक और वरिष्ठ अधिकारी मुथा जैन ने भी इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस से की हैं. समीर वानखेड़े ने कहा कि ’11 अक्टूबर को जब वो ओशिवारा के कब्रिस्तान में अपनी मां की कब्र पर गए तो, उन्हें लगा कि दो लोग उनका पीछा कर रहे थे.’ उन्होंने इस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई है. उनको शक है कि वे पुलिस के आदमी हो सकते है.

क्रूज शीप पर की थी छापेमारी

Aryan Drug Case : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस की नजर, समीर ने लगाया जासूसी का आरोप

बता दें कि समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज सीप पर छापेमारी की थी. जहां सीप से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था. एनसीबी की ओर से की गई इस छापेमारी में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल है. फिलहाल आर्यन खान इन दिनों मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है. 13 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में उनके जमानत की सुनवाई होनी है. आर्यन के जमानत की सुनवाई अमित देसाई करेंगे.