Posted inबॉलीवुड

रकुल प्रित सिंह का पुल में एंजॉय करते हुए वीडियो वायरल, जन्मदिन पर लगाई थी जैकी भगनानी संग रिश्ते पर मुहर

रकुल प्रित सिंह का पुल में एंजॉय करते हुए वीडियो वायरल, जन्मदिन पर लगाई थी जैकी भगनानी संग रिश्ते पर मुहर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आजकल खूब चर्चा में हैं. हालही में रकुल प्रीत सिंह ने पूल में एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रकुल प्रित सिंह ने अपने 31वें बर्थडे पर अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. रकुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माता जैकी भगनानी संग रिश्ते का इजहार करते हुए रिश्ते पर मुहर लगाई थीं.

पुल में एंजॉय करती नजर आई रकुल प्रित सिंह

 

रकुल प्रित सिंह का पुल में एंजॉय करते हुए वीडियो वायरल, जन्मदिन पर लगाई थी जैकी भगनानी संग रिश्ते पर मुहर

रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पूल में एंजॉय करते हुए वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की बिकनी सेट पहने नजर आ रही हैं. रकुल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मुझे मास्क फ्री हॉलीडे लौटा दो.’ रकुल ने इन वीडियो को हैशटैग देते हुए लिखा है #Mood और #Waterbaby.’ बता दें कि रकुल के इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को कुछ ही देर लाखों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.

जन्मदिन पर किया था भगनानी संग रिश्ते का इजहार

रकुल प्रित सिंह का पुल में एंजॉय करते हुए वीडियो वायरल, जन्मदिन पर लगाई थी जैकी भगनानी संग रिश्ते पर मुहर

इससे पहले रकुल प्रित सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टा पर जैकी भगनानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने कैप्शन में लिखा था, ‘ थैंक्यू माय लव…तुम मेरे इस साल का सबसे बड़ा तोहफा हो…मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए शुक्रिया…मुझे बेहिसाब हंसाने के लिए शुक्रिया…तुम्हारे होने के लिए शुक्रिया…यहां हम कई यादें संजोने के लिए..लव..लव जैकी भगनानी.’ रकुल की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ साथी कलाकारों ने भी खूब सारा प्यार दिया था. एक्ट्रेस तारा सुतारिया, आयुष्मान खुराना, काजल अग्रवाल, साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना और सोफी चौधरी ने पोस्ट पर हार्ट वाला ईमोजी शेयर कर उनके इस रिश्ते को प्यार दिया था.

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/CU9ZFomqFYn/?utm_source=ig_web_copy_link

भगनानी ने भी बदले में शेयर किया था पोस्ट

https://www.instagram.com/p/CU1ttlxKBQY/?utm_source=ig_web_copy_link

रकुल प्रित सिंह द्वारा इंस्टा पर शेयर किये गए फोटो को जैकी भगनानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो को शेयर करते हुए जैकी भगनानी ने लिखा कि ‘तुम्हारे बिना दिन…दिन जैसा नहीं लगता, तुम्हारे बिना….ललीज चीजों में भी कोई फन नहीं…बहुत ही प्यारी और मेरी दुनिया…तुम्हारा दिन खुशनुमा हो…तुम्हारी मुस्कान की तरह..जैसा कि तुम सुंदर हो…जन्मदिन मुबारक मेरा प्यार.’ जैकी के इस पोस्ट ने यह साबित कर दिया कि यह दोनों ही एक दूसरे के प्यार में डूबे हुएं हैं.