Posted inबॉलीवुड

Aryan Drug Case: आर्यन खान पर और कसा NCB का शिकंजा, नहीं मिली जमानत अब इतने दिन और काटने पड़ेंगे जेल

Aryan Drug Case: आर्यन खान पर और कसा Ncb का शिकंजा, नहीं मिली जमानत अब इतने दिन और काटने पड़ेंगे जेल

Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई के सेशन कोर्ट में हो रही जमानत की सुनवाई एक बार फिर 20 अक्टूबर के लिए टाल दी गई है. ऐसे में अब आर्यन खान को जमानत मिलने तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा.

एनसीबी ने दी ये दलीलें

Aryan Drug Case: आर्यन खान पर और कसा Ncb का शिकंजा, नहीं मिली जमानत अब इतने दिन और काटने पड़ेंगे जेल

बता दें कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को मुंबई के सेशन कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद एक बार फिर कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है. एनसीबी ने कोर्ट के सामने आर्यन खान की जमानत के खिलाफ कई दलीलें रखी. एनसीबी ने अपनी दलीलें देते हुए कोर्ट से कहा कि जांच पूरी होने से पहले आरोपियों को जमानत देने से केस का प्रभाव कम हो सकता है. इससे जांच में बाधा आ सकती है.

अमित देसाई ने गिरफ्तारी को बताया गलत

Aryan Drug Case: आर्यन खान पर और कसा Ncb का शिकंजा, नहीं मिली जमानत अब इतने दिन और काटने पड़ेंगे जेल

आर्यन खान के वकिल ने आर्यन की गिरफ्तारी को गलत और बेबुनियाद बताया. सिनियर वकिल अमित देसाई ने कहा कि आज कल के बच्चों की भाषा सामान्य भाषाओं से अलग होती है. ऐसे में एंजेसी को बच्चों की बाते संदेहजनक लग सकती हैं. अमित देसाई ने कहा कि ‘आर्यन काफि दिनों तक विदेशों में रहें हैं. कई देशों में बहुत सी चीजें वैध होती हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं कोर्ट से किसी को बरी करने के लिए नहीं, बल्कि बेल के लिए कह रहा हूं.’

आर्थर रोड जेल में बंद हैं आर्यन खान

Aryan Drug Case: आर्यन खान पर और कसा Ncb का शिकंजा, नहीं मिली जमानत अब इतने दिन और काटने पड़ेंगे जेल

आपको बता दें कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज सीप पर चल रहे रेव पार्टी पर रेड की थी. जिसमें एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार कुछ लोगों में आर्यन खान के दोस्त भी शामिल है. फिलहाल आर्यन खान इन दिनों मुंबई के सबसे चर्चीत जेल आर्थर रोड जेल में बंद हैं.