देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

बॉलीवुड की फिल्मों मे प्लेबैक सिंगर्स की बड़ी भूमिका होती है वो अपनी आवाज से गानों को चरितार्थ करतीं हैं उंकी खूबसूरत आवाज को लोग खूब पसंद करछे है लेकिन ये खूबसूरत बॉलीवुड सिंगर्स असल में। भी खूबसूरत हैं जो बिना किसी मेकअप भी लोगों को अपना दीवाना बना लेती है और इन्हें लोग ज्यादा पसंद भी करते हैं।

नेहा कक्कड़

देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के मेकअप को लेकर उनकी आलोचना होती रहती है, लेकिन नेहा सिंगिंग में जितनी माहिर हैं, वह उतना ही बेहतरीन डांस भी करती हैं। नेहा के म्यूजिक और डांसिग वीडियोज इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं। नेहा इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थी और आज एक स्टार सिंगर हैं।