Posted inक्रिकेट

T20 World Cup फाइनल जीतने वाली टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिला कितना प्राइज मनी

T20 World Cup फाइनल जीतने वाली टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिला कितना प्राइज मनी

T20 World Cup:  आईसीसी द्वारा दुबई में आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप 2021 अब खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर इस बार टी 20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टूर्नामेंट कराने में कितने रुपये खर्च करने पड़ते है या फिर टूर्नामेंट जितने वाली टीम को इनाम के तौर पर कितने रुपये दिए जाते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस बात की जानकारी देंगे.

विजेता टीम को मिला 12 करोड़

T20 World Cup फाइनल जीतने वाली टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिला कितना प्राइज मनी
इस बार टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों पर 5.6 मिलियन डॉलर खर्च किए गए. यदि इसे भारतीय रुपये में तुलना करे तो करीब 42 करोड़ रुपये कुल खर्च किए गए हैं. इसके साथ ही टी 20 वर्ल्ड का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को आईसीसी की तरफ से लगभग 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं, वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम को 6 करोड़ रुपये मिले हैं.

टीमों को मिली इतनी राशि

T20 World Cup फाइनल जीतने वाली टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिला कितना प्राइज मनी
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में शामिल होने वाली टीमों, टूर्नामेंट जीतने और उपविजेता टीम को मिलने वाली राशी का घोषणा पहले ही कर दी थी. घोषणा के मुताबिक इस बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 1.6 मिलियन डॉलर ( लगभग 12 करोड़ रुपये) वहीं, उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम को 8 लाख डॉलर ( लगभग 6 करोड़ रुपये) दिया गया. वहीं, इसके साथ सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी नियम के मुताबिक 4-4 लाख डॉलर ( लगभग 3-3 करोड़) रुपये दिए गए.

राउंड मैच खेलने वाली टीम को भी मिला पैसा

T20 World Cup फाइनल जीतने वाली टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिला कितना प्राइज मनी
वहीं, इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को भी खाली हाथ घर नहीं भेजा गया. आईसीसी के तय नियम के मुताबिक सुपर राउंड के दौरान मैच जीतने वाली सभी टीमों को बोनस प्वाइंट्स भी दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 30 मैच हुए और इस राउंड में खेलने वाली टीम को 40-40 हजार डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये ) दिए गए.