Posted inक्रिकेट

IND vs NZ : टीम इंडिया को मिल गया दूसरा धोनी, अंतिम ओवर में मैच जिताने में है माहिर

Ind Vs Nz : टीम इंडिया को मिल गया दूसरा धोनी, अंतिम ओवर में मैच जिताने में है माहिर

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर बुधवार को खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि दूसरी पारी के अंतिम क्षणों में मैच फसता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौका मारकर फंसे हुए मैच को टीम इंडिया के झोली में डाल दिया था.

अंतिम ओवर में चौका मारकर जिताया मैच

Ind Vs Nz : टीम इंडिया को मिल गया दूसरा धोनी, अंतिम ओवर में मैच जिताने में है माहिर
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह मैच के जिताने से पहले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 48 और सूर्यकुमार यादव ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और टीम में डेब्यू किए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन पंत ने एक छोर संभाले रखा और फंसते हुए मैच के आखिरी ओवर के चौथे गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.

आखिरी समय में मैच जिताने में है माहिर

Ind Vs Nz : टीम इंडिया को मिल गया दूसरा धोनी, अंतिम ओवर में मैच जिताने में है माहिर
इस जीत के साथ ही लोग पंत की भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने लगते हैं. बता दें इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी कई मौको पर फंसे हुए मैच को अंतिम ओवर में कई चौके और छक्के लगाकर मैच को भारत को जीत दिला चुके हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब पंत ने टीम इंडिया के लिए मैच को खत्म किया हो. इससे पहले भी वो कई बार फंसे हुए मैच को अपनी जोरदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मैच जिता चुके हैं. इसलिए लोग पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं.

आईपीएल में रहा है शानदार प्रदर्शन

Ind Vs Nz : टीम इंडिया को मिल गया दूसरा धोनी, अंतिम ओवर में मैच जिताने में है माहिर
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का आईपीएल का रिकार्ड भी काफी शानदार रहा है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी सौंप दी थी. पंत ने दिल्ली के लिए कप्तान की भूमिका भी काफी बेहतरीन अंदाज में निभाई. लीग मैचों में दिल्ली टॉप पर बनी रही. हालांकि वह ट्राफी जितने में नाकाम रही. पंत को कई मौको पर विकेट के पीछे से गेंदबाजों को सलाह देते हुए देखा जाता है. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को भी कई बार ऐसा करते हुए देखा गया है.