अमित शाह ने जिस कलाकार के घर खाया था खाना वही ममता बनर्जी के रोड शो में हुआ शामिल

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी मतदाताओं के वोट पाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहीं हैं। चुनावों से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन शांतिनिकेतन पहुंचे थे।

शाह ने जिस कलाकार के घर खाया वो ही कलाकार ममता के रोड शो शामिल

अमित शाह ने जिस कलाकार के घर खाया था खाना वही ममता बनर्जी के रोड शो में हुआ शामिल

अमित शाह ने दोपहर का खाना बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक के घर पर भाजपा नेताओं के साथ जमीन पर बैठकर खाया। शाह ने इस लोक गायक के घर पर स्थानीय लोकसंगीत का आनंद भी लिया। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बीरभूम के फूलपुर में रैली में एक दिलचस्‍प तस्‍वीर देखने को मिली।

अमित शाह ने जिस वासुदेव दास बाउल लोक कलाकार के घर खाना खाया था वो ही कलाकार ममता के रोड शो शामिल हुआ था। वासुदेव ने मंगलवार को ममता बनर्जी के रोड शो में कई अन्य ‘बौल’ लोक कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी।

वासुदेव ने मीडिया से कहा कि उन्‍होंने गृह मंत्री को भोजन जरूर कराया, लेकिन कोई बात नहीं हुई जबकि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने गरीबी में जीवन बसर कर रहे, इस लोकगायक को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

अमित शाह ने कलाकारों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई

अमित शाह ने जिस कलाकार के घर खाया था खाना वही ममता बनर्जी के रोड शो में हुआ शामिल

चुनावों से पहले जित हासिल करने के लिए भाजपा हर मुमकिन प्रयास कर रही है। चुनावी प्रचार की रणनीति के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे थे। उन्होंने विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचकर विश्वकवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह संग्रहालय और बंगलादेश भवन गए और वहां उन्होंने इंडो-बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की। रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अमित शाहने कार्यक्रम के बाद प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से बात भी की और ग्रुप फोटो खिंचवाई। अमित शाह ने दोपहर का खाना बाउल गायक के घर पर खाया।

“झूठ का पुलिंदा”

अमित शाह ने जिस कलाकार के घर खाया था खाना वही ममता बनर्जी के रोड शो में हुआ शामिल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य के विकास के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और राज्य की स्थितियों पर शाह द्वारा दिए गए आंकड़ों को “झूठ का पुलिंदा” कहा है। संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 28 दिसंबर को बीरभूम जिले में एक बैठक के लिए जाएंगी और अगले दिन एक रोड शो करेंगी।

शाह ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर काम करने में असफल होने का आरोप लगाया था और कहा था कि पश्चिम बंगाल में देश के दूसरे राज्यों से पिछड़ा है, औ भ्रष्टाचार तथा जबरन वसूली जैसे दूषणों में आगे है। बनर्जी ने कहा, “मैं अमित जी से कहना चाहती हूं कि आप गृह मंत्री हैं और आपको यह शोभा नहीं देती है कि आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से कहें हुए झूठ की जांच किये बिना उसका बयान दे।”

ममता बनर्जीने कहा कि वह शाह के आरोपों का मंगलवार को विस्तार से जवाब देंगी। उन्होंने ने कहा कि, “मैं आज सिर्फ दो चीजों के बारे में ही बात करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि हम उद्योग में जीरो पर हैं, हम एमएसएमई में नंबर एक पर हैं।”

बनर्जी ने कहा, “शाह यह भी कहते हैं कि हमारे गांवों में सड़कें नहीं है मगर हम उसमें भी नंबर एक पर हैं और यह जानकारी भारत सरकार ने खुद साझा की है।”

"