किसानो के आंदोलन को डेढ माह से भी अधिक समय बित चुका है. हर तरह की परेशानियो को बर्दाश्त करते हुए किसान अपना हक पाने और तीनो कानून को रद्द करवाने पर अड़े हुए हैं. लोग हर तरह से उनकी मदद कर रहे हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किसानो के
लिए अपनी आवाज बुलंद की है. फिलहाल ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा ने भी सरकार को किसानों की इस समस्या का हल करने की विनती की है.
किसानों की मांगों पर अंतिम निर्णय के लिए उल्टी गिनती शुरू
The countdown has begun, for the final & most awaited discussion/decision on the final outcome of the farmers most justified & deserving demands, about the repealing of the alleged black laws which were somehow passed by brute majority & voice vote by the Govt. Hope, wish &
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2021
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि, आंदोलन के अंतिम चरण और योग्य मांगों पर अंतिम निर्णय के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
समय समाप्त हो रहा है
pray that good sense prevails on our people/Govt & they take this matter seriously as time is completely running out. A humble appeal to our people in the Govt, to look into the issue, which has somehow/anyhow been passed in the Parliament without taking the stakeholders,
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2021
शत्रुघ्न सिंहा ने सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की विनती की है. उन्होने सरकार से यह भी कहा कि समय बितने के साथ ही इस मुद्दे पर गौर करने के लिए, समय पूरी तरह से समाप्त हो रहा है।
HT सम्पादक, 1stJ’21 की देखभाल करने का सही समय
farmers & experts in confidence. Now, it's the right time to take care of this HT editoral, 1stJan'21 which could enlighten you with great sense of urgency too. Listen to them Sir, our farmers are not ready for anything short of repealing of the laws & legalization of the MSP.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2021
सरकार को संबोधित करते हुए अभिनेता ने यह भी कहा है कि,” HT सम्पादक, 1stJ’21 की देखभाल करने का सही समय आ गया है, जो आपको बहुत ही जल्द समझ में आ सकता है। हमारे किसानो की बात सुनो सर, हमारे किसान एमएसपी के कानूनों और वैधीकरण को कम करने के लिए किसी भी किमत पर तैयार नहीं हैं।