टीम इंडिया After Marriage The Luck Of These Players Deteriorated And They Stopped Getting Opportunities In Team India

टीम इंडिया: क्रिकेट की लोकप्रियता की अगर बात करें तो भारत इस मामले में किसी भी देश की तुलना में कहीं आगे है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़ा होकर एक क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। यही वजह है कि टीम इंडिया में कभी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं होती। वहीं इस वजह से कई सारे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित होते हैं। इसका मतलब है कि कुछ खिलाड़ी का निरंतर टीम इंडिया से आना-जाना लगा ही रहा वह कभी स्थाई रूप से अपना स्थान टीम में नहीं बना सके। आज हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही खिलाड़ियों की जिन्हें उनकी शादी के बाद से टीम इंडिया में जगह मिलनी लगभग बंद हो गई।

1. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

Krunal Pandya Pankhuri Sharma
Krunal Pandya Pankhuri Sharma

भारतीय टीम में जब क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की एंट्री हुई थी, तब ऐसा कहा जाने लगा था कि टीम इंडिया में अब युवराज सिंह की कमी पूरा करने वाला खिलाड़ी आ गया है। इसका कारण था कि क्रुणाल बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक ठीक-ठाक ऑफ स्पिनर भी हैं। इसी के चलते उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलने भी लगे थे। हालांकि जब उनके करियर का सबसे अच्छा दौर था, तब वह 27 दिसंबर 2017 को अपनी दोस्त पंखुड़ी शर्मा के साथ विवाद के बंधनों में बंध गए। इसके बाद तो मानों उनके करियर ने यू-टर्न ले लिया और वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष करने लगे। यानि ऐसा कहा जा सकता है कि यह शादी उन्हें रास नहीं आई। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 5 वनडे और 19 टी20 मुकाबला खेले हैं जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 130 रन और 2 विकेट दर्ज हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने 124 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाए है।