टीम इंडिया After Marriage The Luck Of These Players Deteriorated And They Stopped Getting Opportunities In Team India

2. राहुल चहर (Rahul Chahar)

Rahul Chahar
Rahul Chahar

टीम इंडिया के 24 साल के युवा स्पिनर राहुल चहर (Rahul Chahar) ने साल 2019 में भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्होंने अब तक टीम इंडिया की तरफ से एक वनडे और 6 टी20 सहित कुल 7 मुकाबले खेले हैं। एकमात्र एकदिवसीय में उनके नाम तीन विकेट, तो वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। हालांकि जिस साल उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, उसी साल उन्होंने इशानी जौहर के साथ सगाई कर ली और उसके बाद 9 मार्च 2022 को यह जोड़ा शादी के बंधनों में बंध गया। राहुल का यह फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और इसके बाद से मानों उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाने मुश्किल हो गया। बता दें कि दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने 8 नवंबर, 2021 को अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। तब से लेकर अब तक वही टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं।