3. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की छवि टीम इंडिया में एक टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी के रूप में बनकर रह गई है। हालांकि लंबे समय से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध 25 नवंबर, 2021 को खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनके पास करीब 200 अंतराष्ट्रीय मैचों की अनुभव है मगर उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उनके करियर का बुरा दौर तब आया जब उन्होंने 10 दिसंबर 2016 को प्रतिमा सिंह के साथ शादी कर ली। ये उनके करियर का सबसे अच्छा दौर था तब युवा गेंदबाज उन्हें अपने आइडल के रूप में देखने लगे थे, मगर इसके बाद उनकी टीम इंडिया में जगह अनिश्चित हो गई। वर्तमान की अगर बात करें तो दिल्ली का यह खिलाड़ी अब शायद ही नीली जर्सी में दिखाई देगा।