4. दीपक चहर (Deepak Chahar)

भारतीय टीम के अंदर वर्तमान में अगर स्विंग गेंदबाज की अगर बात होगी तो एक नाम दीपक चहर का भी आएगा। दाएं हाथ के इस मध्यम गति के तेज गेंदबाज के पास गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की कला है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 8 जुलाई, 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया। इस खिलाड़ी का करियर चोट की वजह से काफी प्रभावित रहा। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो दीपक चहर ने अब तक भारत की तरफ से 13 वनडे में 16 विकेट लिए हैं। वहीं 24 टी20 में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। उनके व्यक्तिगत जीवन की अगर बात करें तो उन्होंने 2 जून, 2022 को अपने मंगेतर जया भारद्वाज के साथ साथ फेरे लिए। हालांकि इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – वर्ल्ड कप से पहले टीम में पसरा मातम, चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी