Posted inक्रिकेट

Diesel Price Hike: डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल, जानें क्या है अब आपके शहर में डीजल का भाव

डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल
डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल

Diesel Price Hike: पिछले 26 दिनों से रुस-यूक्रेन के बीच लगातार घमासान युद्ध जारी है। जिसके चलते इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें सातवें आसमान पर है। हालांकि इसका असर भारत के घरेलू बाजार पर अभी तक देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन आज यानी 21 मार्च 2022 को डीजल के बल्क रेट में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि पेट्रोल के दाम अभी भी स्थिर बने हुए है।

Diesel Price Hike
डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल

डीजल के थोक रेट में आया भारी उछाल

आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मार्च के दूसरे हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमत 130 डॉलर बैलर के पार पहुंच गई थी जो अब घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है। लेकिन इस बीच अब डीजल के थोक रेट में उछाल (Diesel Price Hike) देखने को मिल रहा है।

डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी तेल की कीमतों के आधार पर आज यानी 21 मार्च 2022 को डीजल के बल्क रेट में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि, पेट्रोल पंपों पर जनता के लिए डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां अब भी पिछले कई महीनों से चली आ रही कीमत अपने दाम पर स्थिर बनी हुई है।

Diesel Price Hike
डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल

मुंबई

पेट्रोल – 109.98 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 94.14 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली

पेट्रोल – 95.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 86.67 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल – 101.40 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 91.43 रुपए प्रति लीटर

Diesel Price Hike
डीजल में आया 25 रुपए का भारी उछाल

कोलकाता

पेट्रोल – 104.67 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 89.79 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल – 95.28 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 86.80 रुपए प्रति लीटर

गांधीनगर

पेट्रोल – 95.35 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 89.33 रुपए प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम

पेट्रोल – 106.36 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 93.47 रुपए प्रति लीटर

ग्‍वालियर

पेट्रोल – 107.12 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.77 रुपए प्रति लीटर

Petrol Diesel Price

हैदराबाद

पेट्रोल – 108.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 94.62 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरू

पेट्रोल – 100.58 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 85.01 रुपए प्रति लीटर

गुवाहाटी

पेट्रोल – 94.58 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 81.29 रुपए प्रति लीटर

रोजाना तय किए जाते है तेल के दाम

आपको बता दें कि तेल की कीमतों में रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है। जिसके बाद ही देश में तेल की कीमतो (Petrol Diesel Price) की नई दरें लागू हो जाती है। वहीं, इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतो में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी की चीजें जुड़ती हैं। जिसके, बाद तेल की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। इन्हीं मानको के आधार पर तेल कंपनियां इसमें अपने टैक्स और मार्जिन को जोड़कर पेट्रोल और डीजल के रेट प्रतिदिन तय करने का काम करती हैं।