किसान आंदोलन

दिल्ली में किसान आंदोलन पर सनी देओल का बड़ा बयान सामने निकल आया है. बीते दस दिन से दिल्ली में किसान आंदोलन चरम पर है. इस आंदोलन में लोग अपने-अपने स्तर पर आंदोलन में अपनी भूमिका निभा रहें हैं. कोई किसानों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर रहा है, तो कोई ट्विटर पर ट्विट करके किसानों के आंदोलन में अपना पक्ष या विपक्ष रख रहा है.

दिल्ली में किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद सनी देओल का बड़ा बयान कही ये बात

इसी क्रम में बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक लेटर ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया से इस आंदोलन को किसान और सरकार के बीच में ही रहने का अनुरोध किया है. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में

बीजेपी सांसद सनी देओल ने कही ये बड़ी बात

किसान आंदोलन

बीते 10 दिन से दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी है. जिसमें किसान सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है. इस मुद्दे पर अब राजनीतिक रोटियां सिकने लगी है. कई लोग इस आंदोलन में अपना फायदा देख रहे है, और इस मुद्दे अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कंगना रनौत और दिलजीत की इस मुद्दे पर तीखी बहस चल रही थी जिससे इन दोनों खूब सुर्खियां बटोरी. इसी क्रम में बीजेपी सांसद सनी देओल ने अपनी राय देते हुए लोगों को इस मुद्दे में अपना राजनितिक लाभ ना उठाने की हिदायत दी है.

सनी ने ट्विटर पर लिखा ख़त

किसान आंदोलन

बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर एक ख़त पोस्ट करते हुए उसमें अपनी राय रखी है. उस खत में सनी देओल कहते है कि,

”मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग इसमें अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है. दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है. मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी”.

इससे पहले सनी देओल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी, जिससे वे चर्चा का विषय बन गये थे.

"