IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। जहां पर दोनों टीमों की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है की भारतीय टीम इस मुकाबलें को जीत सकती है। इसके बाद भी फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है कि सीरीज के अंतिम चार मैचों के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ परिवर्तन किए जा सकते है।
IND vs AUS : रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह टीम से जुड़ सकते है और होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अनुपस्थिति दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते है।
इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी स्क्वाड में एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम चार मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के वापसी की संभावना व्यक्त की जा रही थी। धाकड़ खिलाड़ी फिट नहीं होने की वजह से इस श्रृंखला में उन्हें चयनित नहीं किया गया। धाकड़ खिलाड़ी ने उसके बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज को मौजूदा श्रृंखला में भारतीय दल का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर
मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच से पहले स्टार बैटर शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया। पर्थ में खेले जा रहे मैच में उन्हें भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया है, हालांकि अब यह कहा जा रहा है कि स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल आगे फिट हो जाते है तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ सकता है। आइए देखते है अंतिम चार टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है।
टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल,ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल,रविंद्र जडेजा, आर अश्विन,वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा,प्रसिद्ध कृष्णा,अभिमन्यु ईश्वरन,आकाश दीप
यह भी पढें:धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस