2. इरफ़ान पठान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान का नाम, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2004 में वनडे डेब्यू किया था। बता दें उन्होंने अपने डेब्यू से ही गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाना शुरु कर दिया था। वहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए लोगों को उनमें कपिल देव की परछाई नजर आती थी। लेकिन कुछ समय बाद पठान के गेंदों की गति में गिरवट नजर आने लगी और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि साल 2011 में खेले गए विश्व कप के कुछ महीने बाद उन्होंने वनडे टीम में एक बार फिर से कमबैक किया और अपने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन दिखाया।
वहीं साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हुई थी। ये वही सीरीज थी जिसके 5 मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले थे। इस सीरीज में इरफ़ान पठान ने 5 मैचों में 8 विकेट लेने के साथ ही बल्ले से 76 रन बनाए थे। अंतिम मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। और फिर कभी उन्हें टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया। जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।