2.रचिन रवींद्र

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है रचिन रवींद्र का नाम, जो कि भारत में पैदै हुए थे लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत नहीं विदेश की टीम से खेलते हुए सफलता हासिल की। बता दें रचिन न्यूजीलैंड का हिस्सा हैं और बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें रवींद्र साल 2016 अंडर -19 विश्व कप और साल 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के दस्ते का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफ-सीजन के दौरान भारत में भी खेला है।
इसके साथ ही बता दें 26 फर्स्ट क्लास मैचों में रचिन ने 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 1470 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 144 रन बेस्ट स्कोर है। इस दौरान रचिन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी निकाले हैं। लिस्ट ए के 12 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 316 रन और 8 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 के 22 मैचों में रचिन ने 291 रन बनाने के अलावा 19 विकेट भी चटकाए हैं।