भारत

2. 200 रुपए में बनाया ये अनौखा कूलर

भारत

इसे ही तो कहते है असली जुगाड़, जहां काम भी हो जाए और कीमत भी कम लगे। ये सब कुछ भारत में न देखा जाए ऐसा भला कैसे हो सकता है। मई का महीना चल रहा है और तापमान आसमान छू रहा है, अभी तो जून-जूलाई बाकी है, पर गर्मी अभी ऐसी हो गई है कि लोग हाय गर्मी… हाय गर्मी कहने पर मजबूर हो गए है। ऐसे में तो पंखा, कूलर ही आम आदमी का असली सहारा है। लेकिन कुछ लोग इस गर्मी से निपटने के लिए अपने अलग जुगाड़ निकालने में लगे हुए है, जैसा की आप इस तस्वीर में देख रहे होंगे, कैसे एक शख्स ने एक कैन को कलूर बनाकर जुगाडू काम में एक अलग ही वाक्या पेश किया है। जिसे देख लोग काफी हैरान रहे गए है।