7. लैपटॉप का चार्जर हो गर्म तो करे कूल
इस गर्मी में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि इलैक्ट्रोनिंग चीजों को भी ठंडे की जरूरत है, जहां दिनभर काम करते हुए लोग अपने चार्जर के गर्म होने से भी परेशान रहते है, तो वहीं एक शख्स ने इस लैपटॉप के चार्जर से बर्फ के ठँडे पानी की बोतल को बांध दिया ताकि चार्जर कूल रहे, ये उपाय लोगों को काफी पसंद आ रहा है।