यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में आती है.आपका लक्ष्य बड़ा है तो संभव है कि उसमें कठिनाइयां तो आएंगी ही. बहुत से ऐसे लोग इस दुनिया में मौजुद हैं जो अपने असफलता से परास्त होकर लक्ष्य से भटक जाते हैं और अपना मार्ग ही बदल लेते है. लेकिन ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो अपनी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं भीड़ अलग हटकर अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं.
आज की यह कहानी असफलताओं से सीख लेकर सफलता प्राप्त करने वाली एक ऐसी लड़की की है जिसने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी के क्लियर कर दिखाया
यूपीएससी में 5 बार असफल हो चुकी है नुपुर गोयल
आपको बता दें दिल्ली की नुपुर गोयल ने अपनी बारहवीं की क्लास दिल्ली में ही पूरी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की और फिर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर कर लिया. शुरू से आईएएस बनने का मन बना चुकी नुपुर ने अपने ग्रेजुएशन के खत्म होते ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. तैयारी के दौरान नुपुर ने यूपीएससी की परीक्षा देना शुरू कर दिया.
दिलचस्प बात ये रही की उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही साक्षात्कार तक पहुंच गयी लेकिन आखिरी राउंड में लिस्ट से बाहर हो गयी. जिसके बाद दुसरे अटैम्प में नुपुर प्री एग्जाम क्लीयर नहीं कर पायीं. और यही क्रम लगातार 5 बार तक चलता ही रहा.
छठवे प्रयास में बन गयी आईएएस
नुपुर का लगातार असफल होने का सिलसिला चलता रहा, फिर भी इनका साहस हार मानने को तैयार नहीं था. लगातार अफसल होने की वजह से नाते रिश्तेदार उनको ताने मारने लगे, उनको शादी कर लेने की सलाह देने लगें. लेकिन एक चीज जो नुपुर में देखने वाली थी. वो अपने हर अफसल प्रयास से अपनी गलतियों को लगातार सुधारती जा रही थी.
और आखिर कार वो दिन आ ही गया. नुपुर अपने आखिरी अटैम्प देने सेंटर पहुची और वर्ष 2019 बैच ने आईएएस ऑफिसर के रूप में सलेक्ट हुयीं. मौजुदा समय में नुपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंटेलिजेंस अधिकारी के पद पर तैनात है.
HINDNOW.COM नुपुर गोयल को उनकी सफलता के शुभकामना देता है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. ऐसी ही प्रेरणा दायक कहानियों के लिए बने रहिये HINDNOW.COM के साथ.