स्ट्रीट

स्ट्रीट डॉग की वजह से हर इंसान कभी ना कभी परेशानी में आ ही जाता है. अक्सर इनके आतंक की घटना देखने को मिल ही जाती है. ऐसी ही एक घटना अमेरिका के अलसाल्वाडोर से निकल कर आई है. जहां एक आंवारा कुत्ते की हरकत से उसे शर्मशार होना पड़ गया.

क्या है पूरा माजरा आइये जानते है हमारी इस खास रिपोर्ट में

स्ट्रीट में झगड़ा कर रही थी 2 महिलाएं

स्ट्रीट दरअसल, अमेरिका के अलसाल्वाडोर में दो महिलाओ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, बात इतनी आगे बढ़ गयी की दोनों आपस में हाथापाई पर उतर आई. एक दुसरे पर लात-घुसे बरसायें जाने लगे. पास में खड़े लोग इस घटना का पूरा लुत्फ़ उठा रहे थे.

स्ट्रीट

किसी ने बीच बचाव करने  की कोशिश नहीं की. इसी बीच घटना स्थल पर कुत्तो का झुण्ड आ गया. यह घटना 7 दिसंबर की बतायी जा रही है.

स्ट्रीट डॉग ने किया महिला को शर्मशार

स्ट्रीट

इन दोनों महिलाओं का झगड़ा चल ही रहा था की तभी घटना स्थल पर एक कुत्तो का झुंड आ गया और इनको देख कर शोर मचाने लगे. इसी बीच एक आवांरा कुत्ते ने एक महिला की लेग्गिग खीच दी जिससे उसका  प्राइवेट पार्ट सब लोगों को दिखाई देने लगा. इस घटना से महिला को शर्मशार होना पड़ा. लेकिन इससे उनके बीच का झगड़ा जरुर रुक गया.

स्ट्रीट

बता दें इस घटना को पास खड़े युवक में अपने कैमरे में कैद कर लिया और और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे ये वीडियो वायरल हो गया.