Lightning Strike : ब्राजील के शहर ‘सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना’ में एक फूटबाल मैच के दौरान शोक से भर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शहर में आज से ठीक 3 दिन पहले 10 दिसंबर 2023 को दो फुटबाल कलब के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान मैदान पर बिजली गिर (Lightning Strike) गई,जिसके कारण 6 खिलाड़ी घायल हो गए तथा एक खिलाड़ी के मौत की खबर भी सामने आ रही है। इस घटना के भयावह दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,आगे हम इस घटना के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
बीच मैच में आया कुदरत का कहर
ब्राजील (Brazil) के शहर ‘सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना’ के जोस एल्यूटेरियो डा सिल्वा स्टेडियम में एमेच्योर कप के तहत यूनिआओ जेरेन्स और यूनिडोस फूटबाल कलब के बीच एक मैच खेला जा रहा था। मैच के बीच में ही बदल गरजने लगे और बारिश शुरू हो गई । अभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जाने की ही सोच रहे थे,इस बीच मैदान पर ही बिजली गिर (Lightning Strike) पड़ी जिसके कारण कई खिलाड़ी मैदान पर ही गिर गए। बिजली गिरने की वजह से एक 21 वर्षीय खिलाड़ी जिसका नाम कायो हेनिरक डि लीमा गोंकालवेस बताया जा रहा है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटनक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
बीच मैच Lightning Strike का देखें वीडियो,
Lightning struck around four players on the field during a football match in Santo Antônio da Platina, Brazil today. The current condition of the affected individuals is not yet known. pic.twitter.com/0vJnFGSFbF
— godfather (@Truthgodfather) December 11, 2023
घायल खिलाड़ियों का चल रहा है इलाज
बिजली गिरने (Lightning Strike) से घायल हुए सभी खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनमे से एक खिलाड़ी शहर के बाहर एक रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकी 4 खिलाड़ियों का लोकल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना सिटी हॉल ने बिजली गिरने से कायो हेनिरक डि लीमा गोंकालवेस की मौत पर शोक जताया है। इससे पहले मैक्सिकन समुद्री तट पर भी बिजली गिरने के दो लोगों के मौत का मामला सामने आया था।