Team India: भारतीय टीम को इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म करने का ईनाम इन दस खिलाड़ियों को मिल सकता है। खबरों की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि दस युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में जगह पाने की दावेदारी पेश कर दी है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली है। जिसके बाद उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देख ऐसा माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इस लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, शेख रशीद, प्रियांश आर्य, और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ इन युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है। इसके अलावा समीर रिजवी, अङ्गकृश रघुवंशी, दिग्वेश राठी, नमन धीर, नेहल वढेरा, और सुयश शर्मा के नाम पर भी मैनेजमेंट विचार कर सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बंपर चयन, रोहित से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, 35 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर……
इस खिलाड़ी का पत्ता हुआ साफ

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों चोटिल होकर आईपीएल 2025 के कुछ मैचों से बाहर चल रहे है। जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिख रहा है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 में सैमसन का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर कर सकते है। और उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे है वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में टीम इंडिया में। उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड

साई सुदर्शन, शेख रशीद, प्रियांश आर्य, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, अङ्गकृश रघुवंशी, दिग्वेश राठी, नमन धीर, नेहल वढेरा, सुयश शर्मा, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के भी दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जिसने भारत के लिए खेले 320 मैच