10-Players-Almost-Confirmed-For-Asia-Cup-2025-But-Bcci-Still-Unsure-About-These-5-Names

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 देश भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के शेड्यूल आने के बाद से ही फैंस सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर संभावनाएं व्यक्त करने लगे है। यह टूर्नामेंट टी20ई फॉर्मेट में खेला जाना है, ऐसे में फैंस का यह कहना है की टीम लगभग तैयार है, 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग पक्का है लेकिन 5 प्लेयरों को लेकर चयनकर्ता बातचीत कर सकते है।

ग्रुप स्टेज में इन टीमों के साथ खेलेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

9 सितंबर से शुरू होने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। इस दौरान इंडियन टीम 10 सितंबर को ग्रुप स्टेज का पहला मैच यूएई से और 14 सितंबर को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से तथा 19 सितंबर को तीसरा और ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच ओमान के साथ खेलेगी। यह पहला मौका होगा जब भारत और ओमान की टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं ये दो बल्लेबाज, फिर भी संन्यास लेने को नहीं हैं तैयार

10 खिलाड़ियों का चयन तय

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है, इसको लेकर संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। प्रशंसकों का यह कहना है की कप्तान सूर्यकुमार यादव, दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का चयन तय माना जा रहा है।

इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है चर्चा

वहीं बाकी बचे हुए 5 खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा हो सकती है, फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रशंसकों का यह कहना है की शिवम दुबे, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, हर्षित राणा,ऋषभ पंत,साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों के नाम पर चयन के लिए विचार हो सकता है। इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की अभिषेक शर्मा और संजु सैमसन की जोड़ी ने ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया है,इस वजह से यशस्वी जायसवाल को टीम के स्क्वाड में न रखा जाए।

Asia Cup 2025 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...