Retirement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 अपने अंतिम पड़ाव पर है। श्रृंखला का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जबकि अंतिम मुकाबला 3 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के लिए कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।
ऐसे में श्रृंखला खत्म होने के साथ ही काफी सारे सीनियर खिलाड़ी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं –
युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से बता दिया है कि वे लम्बी रेस के घोड़े हैं और आसानी से टीम से बाहर नहीं होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्सटांस ने भी अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्के भी जमाए, जो टेस्ट क्रिकेट में आजतक कोई नहीं कर पाया था। ऐसे में यह श्रृंखला खत्म होने के साथ ही कई सीनियर खिलाड़ी रिटायरमेंट (Retirement) ले सकते हैं –
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका
भारत के ये दिग्गज लेंगे Retirement
बीजीटी खत्म होने के बाद भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा संन्यास (Retirement) ले सकते हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही इन दिनों सवालों के घेरे में है। इतना ही नहीं विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के रिटायरमेंट से जुडी भी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा भी लगातार नजरअंदाज किये जाने के चलते क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी देंगे झटका
भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी काफी सारे खिलाड़ी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर फैंस को झटका दे सकते हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम मिचेल स्टार्क का है। दिग्गज तेज गेंदबाज की उम्र अब काफी ज्यादा हो चुकी है और उन्हें इस सीरीज के दौरान कई बार शरीर में दर्द की समस्या से जूझना पड़ा। स्टार्क के अलावा नाथन लॉयन, बीयू वेबस्टर, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़