Cricket: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में जारी है, जहां भारतीय टीम की मैच में पकड़ मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इसके अलावा भी भारत में अलग अलग स्तर पर कई सारे लोकल और राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गेंदबाजी कर रही टीम के फील्डर हैरान करने वाली पोजीशन में फील्डिंग कर रहे हैं। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है ये मामला और क्यों इस वीडियो को देखने के बाद सभी की हंसी क्यों छूट रही है।
गजब अंदाज में फील्डिंग करते नजर आ खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करने वाली टीम 2 – 3 फील्डर स्लिप पर तैनात करती है। मगर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में 9 खिलाड़ी स्लिप में फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो भारत के ही एक लोकल टूर्नामेंट का प्रतीत हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है।
शुरुआत में यह वीडियो एक साधारण मैच की लगती है। मगर तभी गेंदबाज एक गेंद डालता है, जो बल्लेबाज को बीट करते हुए सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है। इसके बाद कैमरा पैन और ज़ूम आउट होता है, जिसमें नजर आता है कि विकेटकीपर के बगल में 9 स्लीपर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी
वीडियो देख हैरान हुए फैंस
सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेट (Cricket) के मैदान से जुड़े दिलचप्स वीडियो सामने आते रहते हैं। मगर यह वीडियो सभी को हैरान कर रहा है। कुछ फैंस को तो यह काफी मजेदार भी लग रहा है और वे कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
— Satya (@YoursSatya) February 2, 2024
आपको बता दें कि इस समय भारत में काफी सारे टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इसके अलावा दोनों देशों की ए टीमों के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज भी जारी है। इतना ही नहीं रेड बॉल क्रिकेट (Cricket) का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी भी जोरों शोरों से जारी है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा